नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में अब एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है। दक्षिण 24 परगना जिले के जय नगर में 10 साल की बच्ची का शव तालाब से मिला है। परिजनों का आरोप है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है। बच्ची शुक्रवार दोपहर कोचिंग पढ़ने गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। इसके बाद सुबह तालाब से उसका शव मिला। इस घटना से आक्रोशित लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी। इतना ही नहीं कई गाड़ियों को भी आग लगा दिया गया। पुलिस ने जब भीड़ तो हटाने की कोशिश की तो गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया।
#WATCH | Kolkata, West Bengal | Members of Bharatiya Janata Yuva Morcha (BJYM)- North Kolkata District protest after girl’s body found in canal in South 24 Paraganas pic.twitter.com/1lE5SKQHNw
— ANI (@ANI) October 5, 2024
लोगों का आरोप है कि पुलिस की हीलाहवाली के चलते बच्ची की जान गई। परिजन बच्ची के लापता होने पर महिषामारी थाने में शिकायत दर्ज कराने गये थे लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई और उन्हें जय नगर थाने भेज दिया गया। वहीं उत्तरी कोलकाता जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सदस्यों ने भी विरोध-प्रदर्शन करते हुए तृणमूल सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। दूसरी तरफ, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची टीएमसी सांसद प्रतिमा भौमिक को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।
West Bengal: In South 24 Parganas TMC MP Pratima Bhowmik faced protests from angry villagers in Kultali after she arrived to meet the victim’s family pic.twitter.com/fKfS5OUr5j
— IANS (@ians_india) October 5, 2024
उधर, एडिशनल एसपी पंवार गोस्वामी ने कहा कि हमने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल यह पता लगाने का प्रयास है कि बच्ची की हत्या में अन्य लोग शामिल थे या नहीं। बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं इसकी भी जांच कराई जा रही है, रिपोर्ट के बाद यह क्लियर होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। हालात को देखते हुए आरएएफ को तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक चौकी में आग लगाने वालों की भी पहचान की जा रही है और उन पर भी कार्रवाई होगी।