newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rebuttal: देशभक्तों का गुस्सा लाया रंग, हुंडई और केएफसी के बाद अब पिज्जा हट ने कश्मीर मसले पर पाकिस्तान से किया किनारा

कश्मीर के बारे में पाकिस्तान के दुष्प्रचार के साथ खड़े होने और ट्वीट करने वाली विदेशी कंपनियां देशभक्तों के गुस्से के आगे एक-एक कर घुटने टेक रही हैं। पहले कार बनाने वाली हुंडई और केएफसी ने अपने पाकिस्तानी हैंडल से किए गए ट्वीट पर खेद जताया था।

नई दिल्ली। कश्मीर के बारे में पाकिस्तान के दुष्प्रचार के साथ खड़े होने और ट्वीट करने वाली विदेशी कंपनियां देशभक्तों के गुस्से के आगे एक-एक कर घुटने टेक रही हैं। पहले कार बनाने वाली हुंडई ने अपने पाकिस्तानी हैंडल से किए गए ट्वीट पर खेद जताया। फिर फ्राइड चिकन बेचने वाली कंपनी केंटुकी फ्राइड चिकन KFC ने पाकिस्तान में अपने हैंडल से किए गए ट्वीट से पल्ला झाड़ लिया और अब नामी पिज्जा ब्रांड ‘पिज्जा हट’ ने भी कश्मीर पर पाकिस्तान के सुर से सुर मिलाने वाले अपने पाकिस्तानी हैंडल के ट्वीट से किनारा कस लिया है। इस तरह विदेशी कंपनियों के जरिए भारत विरोधी जो साजिश पाकिस्तान ने रची थी, वो फेल हो गई है।

kfc

 

पिज्जा हट ने अपने बयान में कहा है कि वो सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट का समर्थन नहीं करता और न ही उसमें लिखे विचारों को सही मानता है। कंपनी ने लिखा है कि वो भारत के भाई-बहनों की सेवा करने और उनको इज्जत देने के लिए अपने संकल्प को पूरा कर रहा है। बता दें कि पिज्जा हट के पाकिस्तानी हैंडल से कश्मीर सॉलीडेरिटी डे पर पाकिस्तान के कश्मीर पर प्रोपेगेंडा का समर्थन करते हुए ट्वीट हुआ था। ये ट्वीट भी अब उस हैंडल से डिलीट कर दिया गया है। इससे पहले मल्टीनेशनल फूड चेन केएफसी ने भी अपने पाकिस्तानी हैंडल से कश्मीर पर किए गए ट्वीट पर माफी मांग ली थी।

बता दें कि देशभक्तों के गुस्से का फूटने का सिलसिला उस वक्त शुरू हुआ था, जब दो दिन पहले कोरिया की कार कंपनी हुंडई और किया के ट्वीट सामने आए थे। दोनों कंपनियों के पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल पर कश्मीर सॉलीडेरिटी डे पर पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा का समर्थन करते हुए ट्वीट किए गए थे। इस पर जब देशभक्तों ने दोनों कंपनियों को घेरा और उनके उत्पादों का बॉयकॉट करने का फैसला किया, तो कंपनी के हाथ-पैर फूल गए। आनन फानन में हुंडई ने बयान जारी कर पाकिस्तानी हैंडल से हुए ट्वीट से किनारा कर लिया। फिर बारी केएफसी और पिज्जा हट की आई। इन दोनों के प्रोडक्ट के भी बायकॉट का फैसला देशभक्तों ने किया और नतीजे में दोनों मल्टीनेशनल कंपनियों को माफी मांगनी पड़ी है।