newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Singhu Border: सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के बीच मचा हंगामा, मंच के पास लटका मिला युवक का शव

Singhu Border: सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा किसानों का प्रदर्शन जारी है। वहीं अब इस जगह से एक युवक की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल सिंघु बॉर्डर पर एक युवक का शव बैरिकेड से लटका मिला है।

नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा किसानों का प्रदर्शन जारी है। वहीं अब इस जगह से एक युवक की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल सिंघु बॉर्डर पर एक युवक का शव बैरिकेड से लटका मिला है। जिसके बाद से यहां हंगामा शुरू हो गया था। आंदोलनकारी किसान शुरुआत में पुलिस को भी मुख्य मंच के पास नहीं जाने दे रहे थे। लेकिन बाद में कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर सिविल हॉस्पिटल तक पहुंचाया।

सुबह लटका मिला शव

घटना की जानकारी देते हुए बताया गया है कि सिंघु बार्डर पर आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास सुबह एक शख्स का शव लटका हुआ मिला। कहा जा रहा है कि मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है, जिसके शरीर पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान भी मिले हैं। इस घटना में जिस युवक को मारा गया है उसका हाथ कलाई से काट दिए गए है। वहीं इस युवक की हत्या का आरोप निहंगों पर लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि दिल्ली, हरियाणा और यूपी की अलग-अलग सीमाओं पर किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के इस धरने को 9 महीने से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन अपनी जिद्द पर अड़िग किसान अभी भी बॉर्डर पर बैठे हैं। किसान संगठनों और सरकार के बीच कई मीटिंग्स भी हुईं, लेकिन इस मामले में अभी तक किसी तरह का कोई हल नहीं निकला है। वहीं किसानों का कहना है कि वे लोग कृषि कानूनों की वापसी से पहले नहीं हटेंगे।