newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sunny Leone Song: मंत्री के कड़ी चेतावनी के बाद अब बदलेगा मधुबन गाने का Lyrics, SAREGAMAPA ने ट्वीट कर दी जानकारी

Sunny Leone Song: सारेगामापा के ट्विटर पर ट्विट कर कहा गया है कि “हाल की प्रतिक्रिया के आलोक में और अपने साथी देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, हम गीत के बोल और मधुबन का नाम बदल देंगे। नया गीत अगले 3 दिनों में सभी प्लेटफार्मों पर पुराने को बदल देगा।” 

नई दिल्ली। सनी लियोनी के नए गाने मधुबन में उपयोग किये गये लिरिक्स और अश्लील डांस को लेकर जमकर बवाल मचा। कई जगहों पर पुतला जलाया, चेतावनी दी गई और FIR दर्ज करवाने की भी बात कही गई। मथुरा के साधु-संतों ने कड़ा एतराज जताते हुए इसे वापस लेने की मांग की और वीडियो डिलीट करने का अल्टीमेटम दिया। इसी बीच मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी चेतावनी देते हुए कार्रवाई करने की बात कही थी। इसके बाद अब सारेगामापा  की तरफ से कहा गया है कि हम इस गाने के लिरिक्स बदलने जा हैं और अगले तीन दिन के भीतर हम इस गाने को ठीक तरीके से लेकर आयेंगे।

आपको बता दें कि मधुबन गाने में लिरिक्स और अश्लील डांस की वजह से मथुरा समेत देश के साधू संतों में नाराजगी थी। उन्होंने इस गाने को डिलीट करने की मांग की थी। इतना ही नही, सभी ने मिलकर एक ज्ञापन भी दिया था। वहीं इसी बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो डिलीट करने के लिए या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी थी। आखिर अब इस वीडियो में बदलाव किये जाने की मांग मान ली गई है।

दरअसल सारेगामापा के ट्विटर पर ट्विट कर कहा गया है कि “हाल की प्रतिक्रिया के आलोक में और अपने साथी देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, हम गीत के बोल और मधुबन का नाम बदल देंगे। नया गीत अगले 3 दिनों में सभी प्लेटफार्मों पर पुराने को बदल देगा।” 

Sunny

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने चेतावनी देते हुए कहा था कि सनी लियोनी और सारिब असलम तोषी तीन दिन के भीतर इस कॉन्ट्रोवर्शियल डांस वीडियो को हटाए और माफी मांगें नहीं तो कानूनी विशेषज्ञों से राय लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं साधू-संतों का कहना है कि राधा हमारे लिए पूजनीय हैं। सनी ने इस गाने पर अश्लील डांस किया है। ऐसे में उसे बैन कर देना चाहिए। इतना ही नहीं, डांस को अश्लील बताते हुए हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।