newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करने वाले चंद्रशेखर सिंह ने इस्लाम को बताया मोहब्बत और ईमान का पैगाम, भड़की BJP

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने अपने ट्विटर पर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें चंद्रशेखर के पुराने से लेकर नए बयान तक समाहित है। जहां अपने पुराने में बयान में वो खुद की इस्लाम से दूरी बता रहे हैं, तो वहीं अपने दूसरे बयान में इस्लाम का शांति का अग्रदूत बता रहे हैं।

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर। जिन्होंने रामचरितमानस के बारे में विवादित बयान दिया था।

नई दिल्ली। रामचरितमानस पर अपनी विवादित टिप्पणी की वजह से बीजेपी की आक्रोशित प्रतिक्रियाओं का शिकार हो रहे बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अब इस्लाम के बारे में ऐसा ऐसा वक्तव्य दे दिया है, जिसे लेकर बीजेपी उनके खिलाफ मोर्चा को सकती है और अब तो कइयों ने खोल भी दिया है। आपको बता दें कि चंद्रशेखर ने बीते दिनों मीडिया से मुखातिब होने के दौरान इस्लामिक ग्रंथ कुरान के संदर्भ में कहा था कि, ‘मैंने कभी कुरान नहीं पढ़ा है। मैं हिंदू हूं। मैंने हिंदू ग्रंथ पढ़े हैं और साथ ही यह भी दावा किया कि इन हिंदुओं के ठेकेदारों से ज्यादा हिंदू हूं’। तो यह उनका पहला बयान था, जिसमें उन्होंने ना महज खुद को इस्लाम से अलहदा किया, बल्कि कुरान पढ़ने की बातों को भी सिरे खारिज किया, लेकिन अब उनका दूसरा बयान खासा चर्चा है। उनका यह बयान बी कुरान को लेकर कहा है।

दरअसल, अपने जिस पुराने बयान में उन्होंने खुद के कुरान पढ़ने की बातों को खारिज कर दिया था, लेकिन अब अपने दूसरे बयान में वह सीना ठोकते हुए यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, ‘मोहब्बत और ईमान का पैगाम देने वाला अकेला इस्लाम है’ और इसके साथ ही मुस्लिम टोपी भी पहने हुए नजर आ रहे हैं। उनका यह बयान अभी खासा चर्चा में हैं और उनके इसी बयान को लेकर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है।

आपको बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने अपने ट्विटर पर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें चंद्रशेखर के पुराने से लेकर नए बयान तक समाहित है। जहां अपने पुराने में बयान में वो खुद की इस्लाम से दूरी बता रहे हैं, तो वहीं अपने दूसरे बयान में इस्लाम का शांति का अग्रदूत बता रहे हैं। बहरहाल, उनका यह बयान अभी खासा सुर्खियों में है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों चंद्रशेखर ने रामचरितमान पर विवादित टिप्पणी कर बिहार की राजनीति में तूफान मचा दिया था। दरअसल, उन्होंने रामचरितमानस, मनुस्मृति और बंच ऑफ थॉट्स को समाज में नफरत फैलाने वाला बताया था। उन्होंने रामायण के एक श्लोक का हवाला देकर कहा था कि इसमें लिखा हुआ कि नीची जाति के लोग शिक्षा के ग्रहण करने के बाद जहरीले हो जाते हैं। बता दें कि उनके इस बयान का सभी प्रतिकार कर रहे हैं। कई विद्वानों ने खुद उनके बयान को सिरे से खारिज किया है। लेकिन चंद्रशेखर अपने बयान पर कायम है। उधर, बिहार की राजनीति में भी इसे लेकर तूफान आ चुका है।

इस बहाने आरजेडी और जदयू के बीच वार-प्रतिवार का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। बीजेपी ने नीतीश से चंद्रशेखर के इस्तीफे की मांग की है। ध्यान रहे कि बीते दिनों नीतीश कुमार ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में अपने मंत्री के बयान को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की थी। उन्होंने यह कहकर बयान से किनारा कर लिया था कि उन्हें जानकारी नहीं है कि उन्होंने रामचरितमानस के बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा है। बहरहाल, अब यह पूरा विवाद आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम