newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Row Over Goddess Kaali: मां काली पर महुआ मोइत्रा के बयान से घिरी TMC, बीजेपी ने सीधे ममता को लपेटा, पूछा- कब कराएंगी FIR

मंगलवार को एक चैनल के शो में महुआ ने मां काली के बारे में बनी फिल्म में उनको सिगरेट पीते दिखाए जाने पर सवाल का जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि मां काली तो मांस खाती हैं और शराब भी पीती हैं। महुआ ने इसके साथ ही ये भी कहा था कि तारापीठ में जो भी साधु बैठे रहते हैं, उन्हें भी सिगरेट वगैरा पीते देखा जा सकता है।

नई दिल्ली। मां काली को डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर में सिगरेट पीता दिखाने पर उठे विवाद में तृणमूल कांग्रेस TMC की सांसद महुआ मोइत्रा कूद तो गईं, लेकिन चौतरफा जब वो और पार्टी घिरने लगी, तो खुद भी सफाई देने लगीं और टीएमसी की तरफ से भी महुआ के बयान से किनारा कस लिया गया। बयान से पार्टी ने सिर्फ किनारा ही नहीं कसा, बल्कि ये भी साफ कह दिया कि इस तरह के बयान कतई स्वीकार्य नहीं हैं। इतना कह देने के बाद भी टीएमसी अपने सांसद के बयान से अब भी घिरी हुई है। विपक्षी दल बीजेपी ने टीएमसी चीफ ममता बनर्जी को सीधे लपेटे में लिया है। पार्टी के नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पूछा है कि मां काली पर विवादित बयान देने वाली महुआ मोइत्रा पर ममता बनर्जी की तरफ से एफआईआर कब दर्ज कराई जाएगी?

उधर, महुआ मोइत्रा ने टीवी चैनल के शो पर मां काली के बारे में कह तो दिया कि वो मांस खाती हैं और शराब पीती हैं, लेकिन बाद में सवालों के घेरे में आने के बाद वो बंगाल के तारापीठ का हवाला देकर अपना बचाव करती दिखीं। महुआ ने ट्वीट में लिखा कि संघियों में जिसे देखना हो, वो तारापीठ आकर देख सकता है। बाद में उन्होंने एक और ट्वीट किया और उसमें भारत के राजचिन्ह के साथ सत्यमेव जयते की फोटो लगाई। इस ट्वीट में महुआ ने और कुछ नहीं लिखा।

बता दें कि मंगलवार को एक चैनल के शो में महुआ ने मां काली के बारे में बनी फिल्म में उनको सिगरेट पीते दिखाए जाने पर सवाल का जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि मां काली तो मांस खाती हैं और शराब भी पीती हैं। महुआ ने इसके साथ ही ये भी कहा था कि तारापीठ में जो भी साधु बैठे रहते हैं, उन्हें भी सिगरेट वगैरा पीते देखा जा सकता है। महुआ के इस बयान के बाद ही सियासत गर्मा गई थी। आप यहां देख सकते हैं कि महुआ ने टीवी चैनल से क्या कहा था।