newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CORONA VACCINE: कोविड-19 की लड़ाई में नंबर वन भारत, दुनिया में सबसे तेजी से लगा डाली वैक्सीन की 17 करोड़ खुराकें

CORONA VACCINE: भारत में कोरोना के अभी 37,45,237 एक्टिव मरीज हैं और 1,86,71,222 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। लेकिन इस सब के बीच एक अच्छी खबर यह है कि भारत तेजी से कोरोवा वैक्सीनेशन करने वाला दुनिया का नंबर एक देश बन गया है।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ नए मामले सामने आ रहे है। हालांकि सोमवार को कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 3,66,161 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 3,754 लोगों ने अपनी जान गवाई है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के3,66,161 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 3,754 दर्ज की गई। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,26,62,575 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 2,46,116 हो गई है। भारत में कोरोना के अभी 37,45,237 एक्टिव मरीज हैं और 1,86,71,222 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। लेकिन इस सब के बीच एक अच्छी खबर यह है कि भारत तेजी से कोरोवा वैक्सीनेशन करने वाला दुनिया का नंबर एक देश बन गया है।

corona vaccine

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की 17 करोड़ खुराकें देकर भारत ने दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण किया है। मंत्रालय ने कहा कि इस आंकड़े तक पहुंचने में चीन को 119 दिन जबकि अमेरिका को 115 दिन लगे। भारत में स्वास्थ्यकर्मियों को खुराकें देने के साथ 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। इसके बाद दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण आरंभ हुआ। इसके बाद अलग-अलग उम्र समूहों के लिए टीके देने की शुरुआत की गई। देश में टीके की 17 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

corona vaccine

सुबह सात बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 24,70,799 सत्र में 17,01,76,603 खुराकें दी गईं। इनमें से 95,47,102 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक और 64,71,385 को दूसरी खुराक दी गई। वहीं अग्रिम मोर्चे के 1,39,72,612 कर्मियों को पहली खुराक और 77,55,283 को दूसरी खुराक दी गई है।

corona vaccine

देश में 18-44 उम्र समूह में 20,31,854 लोगों को पहली खुराक दी गई है, जबकि 45 से 60 वर्ष के समूह में 5,51,79,217 को पहली खुराक और 65,61,851 को दूसरी खुराक दी गई है। वरिष्ठ नागरिकों में 5,36,74,082 को पहली खुराक और 1,49,83,217 को दूसरी खुराक दी गई है। देश 66.79 प्रतिशत टीकाकरण में महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, बिहार और आंध्र प्रदेश की भागीदारी है। मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण के 114 वें दिन (नौ मई) को टीके की 6,89,652 खुराकें दी गईं।