newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Om Prakash Chautala: 87 साल की उम्र में ओम प्रकाश चौटाला ने की 10वीं और 12वीं परीक्षा पास, जानें कितने अंक आए

Om Prakash Chautala: अधिकारियों ने उन्हें ससम्मान मार्कशीट प्रदान की। 10वीं और 12वीं पास करने की खुशी उनकी चेहरे पर साफ झलक रही थी। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेकां प्रमुख फारुख अब्दुल्ला ने भी उन्हें बधाई दी। गौरतलब है कि साल 2013 में शिक्षक भर्ती घोटाले में नाम सामने आने के बाद उन्हें तिहाड़ में सजा काटी थी।

नई दिल्ली। चलिए, छोड़िए, बहुत पढ़ लिए, आप राजनीति की उठापठक के बारे में, अब हम आपको एक बड़े ही मजेदार खबर के बताएंगे। इस खबर की चर्चा अभी अपने चरम पर है। लोगों के जेहन में इसे जानने की आतुरता का सैलाब उफान पर है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी कौन-सी मजेदार खबर है, जिससे रूबरू कराने से पहले आप ऐसी भूमिका रचा रहे हैं। आखिर माजरा क्या है। तो भइया माजरा यह है कि हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने 87 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं पास कर ली है। उन्होंने उम्र के ऐसे पड़ाव पर आकर इन दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा की है, जब इंसान में किसी भी चीज को पाने की इच्छा दम तोड़ चुकी होती है। ऐसे उम्र में उन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की है। बता दें कि आज यानी की मंगलवार को वे भीवानी अपनी मार्कशीट लेने पहुंचे थे।

रोक दिया गया था 12वीं का परिणाम

अधिकारियों ने उन्हें ससम्मान मार्कशीट प्रदान की। 10वीं और 12वीं पास करने की खुशी उनकी चेहरे पर साफ झलक रही थी। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेकां प्रमुख फारुख अब्दुल्ला ने भी उन्हें बधाई दी। गौरतलब है कि साल 2013 में शिक्षक भर्ती घोटाले में नाम सामने आने के बाद उन्हें तिहाड़ में सजा काटी थी। सलाखों के पीछे रहने के दौरान ही उन्होंने अपनी पढ़ाई शुरू करने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने  सलाखों में रहने के दौरान ही अपनी पढ़ाई जारी रखी थी। हालांकि, इस दौरान उन्हें कई अड़चनों का सामना भी करना पड़ा। इस बीच उनके परिजनों समेत जेल में उनके शुभचिंतकों ने पढ़ाई में उनकी सहायता की। उन्होंने खुद सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया कि पढ़ाई के बिना किसी भी इंसान का जीवन अधूरा है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को पढ़ाई करना चाहिए। वहीं, 10वीं और 12वीं उत्रीर्ण करने के उपरांत अब उन्होंने आगे की पढ़ाई करने के प्रति अपनी इच्छा जाहिर की है।

जेल से बाहर आएंगे हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला, पढ़िए पूरी खबर - The  Leader Hindi

चलिए, अब यह सब तो जान ही गए हैं, तो आग यह भी जान लीजिए कि आखिर उन्होंने कितने अंकों के साथ परीक्षा में सफलता, हासिल की है। 2021 में 10वीं का अंग्रेजी का पेपर दिया था जिसमें उन्होंने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। अब उनका अंग्रेजी के पेपर का परिणाम आने के बाद उन्हें 10वीं और 12वीं की मार्कशीट सौंप दी गई है। गौरतलब है कि 10वीं ओपन की अंग्रेजी विषय की परीक्षा पूर्व मुख्यमंत्री ने सिरसा स्थित आईएस सीनियर सेकंडरी स्कूल में राइटर के माध्यम से दी थी। अंग्रेजी विषय के अंकों को जोडऩे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अब प्रथम श्रेणी में 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं। तो इस तरह से आप कह सकते हैं कि उन्होंने पूरे 57 फीसद अंकों के साध 12वीं की परीक्षा पास की है।