newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Scare: देश में 216 हुए Omicron वैरिएंट के मरीज, केंद्र ने नाइट कर्फ्यू लगाने की दी सलाह

देश में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार रात तक 16 नए ओमिक्रॉन केस के साथ ही कुल मरीजों की तादाद 216 तक पहुंच गई। सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में मंगलवार रात तक 11 नए मरीज मिले।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार रात तक 16 नए ओमिक्रॉन केस के साथ ही कुल मरीजों की तादाद 216 तक पहुंच गई। सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में मंगलवार रात तक 11 नए मरीज मिले। ओडिशा में 2 और जम्मू-कश्मीर तक ओमिक्रॉन के पहुंचने से 3 मरीज मिले हैं। अलग-अलग राज्यों में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या देखें, तो महाराष्ट्र में 65, दिल्ली में 54, तेलंगाना में 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, जम्मू-कश्मीर में 3, ओडिशा में 2, यूपी में 2, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में 1-1 मरीज हैं। इनमें से ज्यादातर ठीक हो चुके हैं।

ओमिक्रॉन का प्रसार बढ़ने से केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता भी बढ़ी है। केंद्र ने राज्यों और अपने शासित प्रदेशों को चिट्ठी भेजकर इमरजेंसी सेवाओं को सक्रिय करने और जिले के अलावा शहरों और कस्बों में भी सख्त कदम उठाने की सलाह दी है। केंद्र की ओर से दी गई सलाह में बड़ी सभाओं पर पाबंदी, शादी और अंतिम संस्कार में लोगों की संख्या कम करने और नाइट कर्फ्यू लगाना शामिल है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के बारे में तत्काल अधिसूचना जारी करने के लिए कहा गया है। इससे ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने में काफी मदद मिलने की बात की जा रही है।

corona virus

अब ओमिक्रॉन के ऐसे मरीज मिल रहे हैं, जिनकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। इससे साफ हो रहा है कि देश में ओमिक्रॉन काफी पहले ही आ गया था और हल्के लक्षणों की वजह से इसे पहचाना नहीं जा सका। दिल्ली में भी 3 मरीज ऐसे मिले हैं, जिनकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। इससे पहले महाराष्ट्र में 8 ऐसे मरीज और बेंगलुरु में 1 ऐसा मरीज मिल चुका है। ओमिक्रॉन के मरीजों को सिर्फ सिरदर्द, हल्का बुखार, बदन दर्द और थकान जैसी दिक्कतें होती हैं। इस वजह से वे इसे सामान्य वायरल इन्फेक्शन समझ लेते हैं।