newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: भारत में Omicron के केस बढ़कर हुए 32, सरकार बोली- हर शख्स जरूर लगाए मास्क

महाराष्ट्र के पुणे जिले मे साढ़े तीन साल की बच्ची समेत 7 नए ओमिक्रॉन मामलों के साथ ही भारत में कोरोना के इस वैरिएंट के मरीजों की तादाद बढ़कर 32 हो गई है। सरकार ने ऐसे में सभी लोगों से मास्क लगाने का आग्रह किया है और कहा है कि लोग जोखिम ले रहे हैं और कोविड के प्रति व्यवहार को अपना नहीं रहे।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे जिले मे साढ़े तीन साल की बच्ची समेत 7 नए ओमिक्रॉन मामलों के साथ ही भारत में कोरोना के इस वैरिएंट के मरीजों की तादाद बढ़कर 32 हो गई है। सरकार ने ऐसे में सभी लोगों से मास्क लगाने का आग्रह किया है और कहा है कि लोग जोखिम ले रहे हैं और कोविड के प्रति व्यवहार को अपना नहीं रहे। इस वजह से ये महामारी पूरे देश में फैल सकती है। महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक वहां 7 नए मामलों में 4 पुणे के हैं। ये सभी मरीज नाइजीरिया से आई तीन महिलाओं के संपर्क में आए थे। विदेश से आई महिलाएं भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव निकली थीं। वहीं, गुजरात के जामनगर में ओमिक्रॉन के दो और मामले मिले हैं। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने मीडिया से कहा कि चिंता का विषय है कि कोरोना की दूसरी लहर से पहले जिस तरह लोग मास्क हटा चुके थे, ठीक वैसा ही अब भी हो रहा है।

corona virus (1)

डॉ. पॉल ने लोगों से मास्क लगाने और वैक्सीन की दोनों डोज लेने का आग्रह करते हुए कहा कि हम आपको आगाह कर रहे हैं कि मास्क हटाने का वक्त अभी नहीं आया है। उन्होंने कहा कि देश खतरे की स्थिति में है। सरकार के मुताबिक लोगों को याद रखना चाहिए कि मास्क अहम है और वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने जरूरी हैं। सरकार के मुताबिक जन स्वास्थ्य और सामाजिक उपाय को लोग कम मान रहे हैं, लेकिन सरकार इससे उत्साहित है कि 132 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है और इनमें से ज्यादातर ने दोनों डोज ले लिए हैं।

corona vaccine

उधर, संसद की एक समिति का सुझाव है कि स्वास्थ्य मंत्रालय को तमाम एजेंसियों से मिलकर वैक्सीन के बूस्टर डोज की जरूरत के बारे में तुरंत पता करना चाहिए। वहीं, केंद्र सरकार का इस बारे मे कहना है कि वो बूस्टर के बारे में वैज्ञानिक सबूतों को परख रही है। बता दें कि टीका बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ने सरकार से बूस्टर डोज लगाने की अपील की है। संस्थान का कहना है कि उसके पास पर्याप्त संख्या में वैक्सीन के डोज हैं और सरकार चाहे, तो बूस्टर लगवाने के काम में कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।