newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: ‘सचिन पायलट अलग पार्टी बनाकर लड़ें राजस्थान चुनाव, हम देंगे समर्थन’, इस नेता ने दिया खुला ऑफर

राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी रस्साकसी लंबे अर्से से जारी है। राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इन्हीं सबके बीच एक सांसद ने सचिन पायलट को कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बनाने और राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा है। इस सांसद ने समर्थन का भरोसा भी दिया है।

जयपुर। राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी रस्साकसी लंबे अर्से से जारी है। राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। गहलोत और पायलट के बीच जारी इस खींचतान के बीच नागौर के सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने नया पांसा फेंका है। बेनीवाल ने कहा है कि सचिन पायलट कोशिश करके भी 4 साल सीएम नहीं बन सके। अब चुनाव नजदीक आ गए हैं। बेनीवाल ने सचिन पायलट को खुला ऑफर दिया है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट को अलग पार्टी बना लेनी चाहिए और राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहिए।

rlp mp hanuman beniwal
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल की फाइल फोटो।

बेनीवाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने ऑफर में ये बात भी जोड़ी कि अगर सचिन पायलट खुद की पार्टी बनाकर राजस्थान का चुनाव लड़ते हैं, तो आरएलपी उनका समर्थन करेगी। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हमने तो पहले भी सीएम बनने के लिए पायलट को समर्थन दिया था। हनुमान बेनीवाल ने ये भी कहा कि इस साल के राजस्थान विधानसभा के चुनाव नतीजे चौंकाने वाले होने जा रहे हैं। कई की पतंग कटेगी और कई की पतंग ऊंचाई पर उड़ती दिखेगी। उन्होंने दावा किया कि कई की पतंग को खुद भी काटेंगे। हनुमान बेनीवाल ने ये भी कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी आरएलपी तीसरे विकल्प के तौर पर सामने होगी। उन्होंने कहा कि हमने बीजेपी और कांग्रेस की नींद उड़ा दी है।

hanuman beniwal with pm modi
हनुमान बेनीवाल की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फाइल फोटो।

बता दें कि हनुमान बेनीवाल पहले बीजेपी के साथ थे। फिर कुछ मुद्दों पर उन्होंने मोदी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। राजस्थान में कांग्रेस सरकार के राज में दलितों और आदिवासियों पर होने वाले उत्पीड़न के मामले में वो खुला विरोध करते रहे हैं। अब सचिन पायलट को कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाने और चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। इस ऑफर को देखकर साफ लग रहा है कि हनुमान बेनीवाल कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ सीधे मैदान में उतर पड़े हैं। नागौर के इलाके में बेनीवाल की पार्टी का काफी दबदबा है।