newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Opposition Meeting: अब इस दिन होगी पटना में विपक्षी दलों की बैठक, ममता-राहुल समेत ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

सियासी विश्लेषकों की मानें तो आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के खिलाफ  मोर्चा खोलने के ध्येय विपक्षी दलो की बैठक बुलाई गई है। जिसमें कई नेताओंं के शामिल होने की खबर है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में जानते हैं कि कौन-कौन इस बैठक में शामिल होने जा रहे हैं? 

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के आलोक में केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोलने में जुटे विपक्षी दलों की बैठक 23 जून को राजधानी पटना में प्रस्तावित की गई है। पहले यह बैठक 12 जून को प्रस्तावित थी, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे पर होने के दृष्टिगत इसे स्थगित कर दिया गया था, जिस पर कथित तौर पर नीतीश कुमार ने नाराजगी भी जाहिर की थी। वहीं, आज जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रेसवार्ता कर विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक की तिथि का ऐलान किया है।

सियासी विश्लेषकों की मानें तो आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के खिलाफ  मोर्चा खोलने के ध्येय से विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई है। जिसमें कई नेताओंं के शामिल होने की खबर है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में जानते हैं कि कौन-कौन इस बैठक में शामिल होने जा रहे हैं?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राकांपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाकपा महासचिव डी राजा, वरिष्ठ वामपंथी नेता सीताराम येचुरी और दीपांकर भट्टाचार्य इसे बैठकमें शिरकत करेंगे।