नई दिल्ली। दिल्ली में AIMIM के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के घर पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। खबरों के मुताबिक ओवैसी के राजधानी में सरकारी बंगले में दरवाजे के शीशे टूटे मिले। जिसके बाद उनकी केयर टेकर पुलिस से शिकायत की है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घर पर हुई तोड़फोड़ पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। ओवैसी ने कहा कि पांच दिन पहले मुझे फोन पर धमकी दी गई। घर पर पत्थरबाजी कर रहे है। ओवैसी ने कहा, एक तरफ नूंह में मुसलमानों के 750 इमारतों को बुलडोजर के जरिए तोड़ दिया गया। जिसमें उनके घर, मेडिकल दुकानें और झोपड़ियां भी दी। अब हम शायद इंतजार कर रहे है कि हमारे घर पर बुलडोजर आ जाए।
उन्होंने कहा जब कभी मेरा भाषण संसद में होता है तो ये लोग फौरन घर पर आकर पत्थर मारते है। एक तरफ मुसलमानों पर बुलडोजर चल रहा है और एक सांसद के घर पर पत्थर गिर रहे है। ओवैसी ने ये भी कहा मुझे एक SMS के जरिए धमकी दी थी। मैंने पांच दिन पहले पुलिस को सूचना भी दी थी। भाजपा के 9 साल में डर का माहौल पैदा कर बढ़ावा दिया है। मैं 4 मर्तबा का सांसद हूं, हर थोड़े दिन में मेरे घर पर पत्थर फेंके जाते है शीशे तोड़े जाते है।
#WATCH | “On one side bulldozer is being run on the houses of Muslims and on the other hand, stones are pelted at the house of an MP. I am a four-time MP, and every few days stones are thrown at my house. Its effect on the country will not be good. If a similar incident had… pic.twitter.com/Lz5Jk7fJOF
— ANI (@ANI) August 14, 2023
ओवैसी ने कहा कि इसके पीछे उन लोगों का हाथ है जो मुसलमानों की मॉब लिचिंग करते है वहीं माइंडसेट इसके पीछे है। मुझे इन चीजों से डर नहीं लगता है। आपको बता दें कि इससे पहले फरवरी में भी असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित घर पर पत्थर फेंके गए थे। अज्ञात बदमाशों ने उनके घर पर पत्थर फेंके थे। जिसकी फोटो भी सामने आई थी।
Delhi | Residence of AIMIM chief Asaduddin Owaisi, at Ashoka road, was allegedly attacked by some unknown persons. A complaint was filed by Asaduddin Owaisi in this regard. Addl DCP visited his residence, police collecting the evidence. pic.twitter.com/82hKfxF6hI
— ANI (@ANI) February 19, 2023