newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ajai Rai On Pakistan News Channel: पाकिस्तान के न्यूज चैनल ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का दिखाया वीडियो, राफेल का नाम लेकर मोदी सरकार पर कसा था तंज

Ajai Rai On Pakistan News Channel: अजय राय से पहले कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए थे। जबकि, कर्नाटक के सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारामैया ने अभी युद्ध नहीं चाहिए का बयान दिया था। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टिवार के बयान की वजह से भी कांग्रेस सवालों के घेरे में आई थी। जिसके बाद कांग्रेस की तरफ से सभी नेताओं को निर्देश दिया गया था कि वे इस तरह के बयान न दें।

नई दिल्ली। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय का रविवार को मोदी सरकार पर तंज कसने वाला वीडियो आया था। उस वीडियो को पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने हाथों-हाथ लिया है। पाकिस्तान के इस न्यूज चैनल ने कांग्रेस नेता अजय राय के इस वीडियो को दिखाया है। इससे सियासत के गर्माने के आसार हैं। अजय राय ने वीडियो में एक खिलौना विमान को राफेल दिखाया था और उसमें नींबू और मिर्च लटकाई थीं। अजय राय का वीडियो आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने क्या कहा ये देखिए।

वीडियो में अजय राय के हाथ में नींबू और मिर्च लटकाया हुआ राफेल लिखा खिलौना विमान दिखा था। इस वीडियो में कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा था कि देश में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं और आम लोग परेशान हैं। अजय राय ने कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले में हमारे युवा शहीद हुए, लेकिन ये सरकार जो बड़ी-बड़ी बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को कुचल देगी। राफेल लाए हैं, लेकिन वे हैंगर में खड़े हैं। उनमें नींबू मिर्ची लटकी है और नींबू मिर्ची देश के रक्षा मंत्री जी बांधे हैं। अजय राय ने वीडियो में कहा था कि आखिर कब कार्रवाई होगी आतंकवादियों, उनके समर्थकों और सरपरस्तों के खिलाफ। उन्होंने कहा था कि सभी पता करें कि आयात निर्यात रोकने पर किसे फायदा और किसे नुकसान हो रहा है।

अजय राय से पहले कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए थे। जबकि, कर्नाटक के सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारामैया ने अभी युद्ध नहीं चाहिए का बयान दिया था। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टिवार के बयान की वजह से भी कांग्रेस सवालों के घेरे में आई थी। जिसके बाद कांग्रेस की तरफ से सभी नेताओं को निर्देश दिया गया था कि वे इस तरह के बयान न दें। बावजूद इसके अजय राय ने ऐसा बयान दिया, जिसे पाकिस्तान की मीडिया ने उठाकर भारत का मजाक उड़ाया है।