newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India-SaudiArabia: सऊदी आर्मी चीफ और भारतीय थलसेनाध्यक्ष की मुलाकात की एक तस्वीर देख पाकिस्तान के जख्म हो गए हरे, सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर लेने लगे मौज

India-SaudiArabia: एडिशनल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंफॉर्मेशन ने मुलाकात से जुड़ी फोटोज को शेयर किया था। फोटोज को शेयर कर कैप्शन में लिखा- सऊदी अरब के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फहद बिन अब्दुल्ला मोहम्मद अल-मुतायर और भारत के थल सेना प्रमुख एमएम नरवणे के बीच मुलाकात

नई दिल्ली। सऊदी अरब के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फहद बिन अब्दुल्ला मोहम्मद अल-मुतायर बीते सोमवार को भारत यात्रा पर आए थे। इस दौरान दोनों देशों ने अपने रिश्तों को मजबूत करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। अपनी भारत यात्रा के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल फहद बिन ने भारत के थल सेना प्रमुख एमएम नरवणे के साथ कई मीटिंग्स भी की। मीटिंग्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी डाली गईं। हालांकि सोशल मीडिया पर मुलाकात से ज्यादा फोटोज का बैकग्राउंड चर्चा में रहा। बता दें कि फोटोज के बैकग्राउंड  का कनेक्शन पाकिस्तान से है जिसको लेकर अब यूजर्स पाकिस्तान की खिंचाई कर रहे हैं।

पाकिस्तान की हार को दिखाती है बैकग्राउंड फोटो

दरअसल एडिशनल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंफॉर्मेशन ने मुलाकात से जुड़ी फोटोज को शेयर किया था। फोटोज को शेयर कर कैप्शन में लिखा- सऊदी अरब के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फहद बिन अब्दुल्ला मोहम्मद अल-मुतायर और भारत के थल सेना प्रमुख एमएम नरवणे के बीच मुलाकात, दोनों देशों के रिश्ते मजबूत करने को लेकर हुई चर्चा। इस ट्वीट के आते ही सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया। लोगों ने फोटोज के बैकग्राउंड को लेकर पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी। बता दें कि फोटो के बैकग्राउंड में एक तस्वीर लगी है जिसमें 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम को दिखाया गया है। फोटो में पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल आमिर अब्दुल्ला खान नियाजी भारत से युद्ध हारने के बाद आत्मसमर्पण कर रहे हैं।


यूजर्स ने की पाकिस्तान की खिंचाई

फिर क्या, लोगों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के मजे लेने शुरू कर दिए। एक यूजर ने खिंचाई करते हुए लिखा- भैया क्यों पाकिस्तान के जले पर नमक छिड़क रहे हो, वैसे ही इतने कर्ज में डूबा है।


वहीं एक दूसरे यूजर ने तस्वीर को पाकिस्तान की हार का प्रतीक बताया और कहा कि देखो कैसे पाकिस्तान भारत के सामने घुटने टेक रहा है।


फोटो पर पाकिस्तान के लोगों ने भी रिएक्ट किया। एक पाकिस्तानी पत्रकार ने लिखा- हम भी मुलाकात में मौजूद रहे। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि ऐसी तस्वीरें पाकिस्तान आर्मी के लिए देखना बेहद दर्दनाक है।