नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के पलवल में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर बरसे। पीएम ने कहा, यह इस देश का दुर्भाग्य है कि अनुच्छेद 370 की बहाली के मुद्दे पर कांग्रेस को पाकिस्तान से पूरा समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस पाकिस्तान को खुश करने की कोशिश करती है, क्या कांग्रेस कभी हरियाणा को खुश कर सकती है? कांग्रेस देश की सबसे बेईमान और धोखेबाज पार्टी है। अगर मैं कांग्रेस के विश्वासघातों को सूचीबद्ध करना शुरू कर दूं तो कई दिन लग जाएंगे।
Palwal, Haryana: PM Modi says, “It is the misfortune of this country that Congress has received full support from Pakistan on the issue of the restoration of Article 370” pic.twitter.com/wy2GHqyktS
— IANS (@ians_india) October 1, 2024
मोदी बोले, आपने देखा होगा, ये लोग (कांग्रेस) दिन-रात मुझे गाली देते हैं और अब यहां हरियाणा के हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी गालियां दे रहे हैं। हमारा गुनाह यही है कि हम ओबीसी, अति पिछड़ी मां की कोख से पैदा हुए हैं, इसलिए ये हमें गालियां दे रहे हैं।
#WATCH पलवल, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपने देखा होगा कि ये लोग दिनरात मुझे गाली देते हैं और अब यहां हमारे मुख्यमंत्री सैनी जी को भी गालियां दे रहे हैं। हमारा गुनाह यही है कि हम ओबीसी, अति पिछड़ी मां की कोख से पैदा हुए हैं। इसलिए ये हमें गालियां दे रहे हैं।” pic.twitter.com/SYGNktLsdo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
प्रधानमंत्री बोले, लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने झूठ का प्रयोग किया था। यहां हरियाणा में भी कांग्रेस उसी झूठ का विस्तार कर रही है। कांग्रेस को लगता है कि उसका अपना वोटबैंक तो पक्का है। वो सोचती है कि वो लोग जो भारत से प्रेम करते हैं बंटेंगे और लड़ेंगे। हमें कांग्रेस की इस सोच और साजिश को कभी भी सफल नहीं होने देना है। इसलिए आज पूरे हरियाणा को संकल्प लेना है, जो लोग भारत से प्रेम करते हैं, वो सब एकजुट रहेंगे, हम एक हैं और हम एक होकर देश के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर हरियाणा में नए निवेश, नई नौकरियों के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर अच्छी सड़कों और बेहतर सिंचाई के लिए वोट करेंगे।
Palwal, Haryana: PM Modi says, “There has always been a difference between Congress’s words and actions. Congress has deceived the women and youth of Himachal Pradesh so much that they will never forgive them…” pic.twitter.com/NB0aSA2dkH
— IANS (@ians_india) October 1, 2024
पीएम ने कहा, कांग्रेस की कथनी और करनी में हमेशा अंतर रहा है। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की महिलाओं और युवाओं को इतना धोखा दिया है कि वे उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कांग्रेस का एक ही एजेंडा है- वोट के लिए तुष्टीकरण। आज कांग्रेस कह रही है कि वह दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देगी। कर्नाटक में उन्होंने यही किया है, जैसे ही कांग्रेस की वहां सरकार बनी तो उन्होंने दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक में बांट दिया।
Palwal, Haryana | Prime Minister Narendra Modi says, “Congress has only one agenda – appeasement for votes, maximum appeasement. Today Congress is saying that it will end reservations for Dalits and backward classes. This is what they have done in Karnataka. As soon as the… pic.twitter.com/NneDs9kjYy
— ANI (@ANI) October 1, 2024