newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली में शांतिपूर्ण होली के लिए दिल्ली पुलिस की तैयारी की लोग कर रहे तारीफ

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने होली के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों और ट्रैफिक पुलिस के जवानों से मुलाकात की और उन्हें होली के अवसर पर बधाई दी।

नई दिल्ली। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने होली के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों और ट्रैफिक पुलिस के जवानों से मुलाकात की और उन्हें होली के अवसर पर बधाई दी। वहीं इसके साथ ही उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होली के दौरान मिठाई बांटते दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव नजर आए।

CP DELHI IN HOLI With Traffic Police

होली के रंग में भंग ना पड़े इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने पहले से ही तैयारियां कर ली थी। दिल्ली पुलिस की अलग-अलग कंपनियों को संवेदनशील इलाकों में तो तैनात किया गया था।

CP DELHI IN HOLI With Traffic Police

होली का त्योहार शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से मनाया जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए 170 से ज्यादा ट्रैफिक पिकेट बनाए गए थे और जिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। करीब 1,600 कर्मी तो केवल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तैनात किए थे।

CP DELHI IN HOLI With Traffic Police

इसी का नतीजा रहा कि मंगलवार को शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए कुल 647, दोपहिया वाहन पर तीन लोगों के सवार होने के लिए 181, हेलमेट नहीं पहनने के लिए 1,192 और लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए 156 चालान काटे गए।

CP DELHI IN HOLI With Traffic Police

दिल्ली पुलिस के इस कदम को लेकर उनकी खूब प्रशंसा भी हो रही है। पिछले कुछ महीने से दिल्ली पुलिस की साख को कई तरीके से खराब करने की कोशिश की गई लेकिन होली के दिन दिल्ली पुलिस की तरफ से राष्ट्रीय राजधानी में शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित त्यौहार हो इसके लिए जो कोशिश की गई और उसके लिए जिस तरह से दिल्ली पुलिस कमिश्नर खुद सड़कों पर उतरकर जिस तरह से लोगों से और पुलिस के जवानों से मिल रहे थे उसकी अभी तक प्रशंसा हो रही है।

 

इसको लेकर न्यूजरूम पोस्ट के डायरेक्टर संदीप सहगल ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले कुछ महीने दिल्ली पुलिस के लिए बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। उनके खिलाफ वॉयस्ड रिपोर्टिंग और घृणा फैलाने वाले बयान ने एक बड़ी भूमिका निभाई लेकिन इस तरह के कदम हमेशा युवा पुलिसकर्मियों को शांत और संयत रखने और दिल्ली को सुरक्षित बनाने में मदद करते हैं।