newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PFI Protest: PFI ने NIA की कार्रवाई के विरोध में केरल में किया बंद का आह्वान, कई जिलों में तोड़फोड़

PFI Protest: NIA के द्वारा ये छापेमारी देश में कथित तौर पर चल रही आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए की गई थी। NIA के द्वारा की गई इस छापेमारी के विरोध में PFI ने केरल में 12 घंटे बंद का आह्वान किया है।

नई दिल्ली। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के द्वारा PFI के कई कार्यालयों, नेताओं के घर और अन्य स्थानों पर हुई छापेमारी के विरोध में आज यानि की 23 सितंबर को बंद का आह्वान किया गया है। NIA के द्वारा ये छापेमारी देश में कथित तौर पर चल रही आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए की गई थी। NIA के द्वारा की गई इस छापेमारी के विरोध में PFI ने केरल में 12 घंटे बंद का आह्वान किया है। जहां-जहां PFI मजबूत है वहां दुकाने बंद हैं और सड़कों पर भी गाड़ियों की संख्या कम दिख रही है तो वहीं सरकार ने बंद के नाम पर लोगों को परेशान करने और नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को केस बुक करने के आदेश दिए हैं।

कई जिलों में बंद का असर

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बंद का मिल जुला असर देखने को मिल रहा है। वहीं कुन्नूर में में भी छापेमारी के विरोध में PFI ने एक दिन के बंद का आह्वान किया है। इस दौरान यहां पर दुकाने बंद दिखीं हैं। केरल के मालाबार रीजन जहां पर पीएफआई मजबूत है वहां भी बंद का असर दिखने लगा है। कोझिकोड में अब तक 3 सरकारी बसों पर पथराव किया गया है। पीएफआई ने यहां से एक विशाल रैली निकालने का ऐलान किया है। मल्लपुरम, कन्नूर, कासरगोड इन जिलों में भी बंद का असर देखा जा रहा है।

कोच्चि में की गई बस में तोड़फोड़

केरल के कोच्चि में PFI ने NIA की छापेमारी के खिलाफ बंद का आह्वान किया। प्रदर्शनकारियों ने अलुवा के पास एक KSRTC बस के साथ तोड़फोड़ की।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए के छापे के विरोध में केरल में बंद के दौरान कोल्लम जिले के पल्लीमुक्कू में दो बाइक सवार पीएफआई समर्थकों ने दो पुलिस के जवानों पर हमला किया।

15 राज्यों में हुई थी छापेमारी

आपको बता दें कि एनआईए की टीम ने आतंकवाद पर शिकंजा कसने के लिए बीते गुरुवार को देश के 15 राज्यों में एक साथ 93 जगहों पर छापा मारा था, और देश में आतंकी गतिविधिओं को कथित तौर पर धन मुहैया कराने में शामिल पीएफआई के 106 नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया था। जानकारी के मुताबिक केरल में पीएफआई के सबसे अधिक 22 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में पीएफआई के अध्यक्ष ओ. एम. ए. सलाम भी शामिल हैं।