
नई दिल्ली। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के द्वारा PFI के कई कार्यालयों, नेताओं के घर और अन्य स्थानों पर हुई छापेमारी के विरोध में आज यानि की 23 सितंबर को बंद का आह्वान किया गया है। NIA के द्वारा ये छापेमारी देश में कथित तौर पर चल रही आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए की गई थी। NIA के द्वारा की गई इस छापेमारी के विरोध में PFI ने केरल में 12 घंटे बंद का आह्वान किया है। जहां-जहां PFI मजबूत है वहां दुकाने बंद हैं और सड़कों पर भी गाड़ियों की संख्या कम दिख रही है तो वहीं सरकार ने बंद के नाम पर लोगों को परेशान करने और नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को केस बुक करने के आदेश दिए हैं।
कई जिलों में बंद का असर
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बंद का मिल जुला असर देखने को मिल रहा है। वहीं कुन्नूर में में भी छापेमारी के विरोध में PFI ने एक दिन के बंद का आह्वान किया है। इस दौरान यहां पर दुकाने बंद दिखीं हैं। केरल के मालाबार रीजन जहां पर पीएफआई मजबूत है वहां भी बंद का असर दिखने लगा है। कोझिकोड में अब तक 3 सरकारी बसों पर पथराव किया गया है। पीएफआई ने यहां से एक विशाल रैली निकालने का ऐलान किया है। मल्लपुरम, कन्नूर, कासरगोड इन जिलों में भी बंद का असर देखा जा रहा है।
Kochi, Kerala | A KSRTC bus was vandalised allegedly by people supporting the one-day bandh called by PFI today, in Companypadi near Aluva pic.twitter.com/XZqhiAxTDL
— ANI (@ANI) September 23, 2022
कोच्चि में की गई बस में तोड़फोड़
केरल के कोच्चि में PFI ने NIA की छापेमारी के खिलाफ बंद का आह्वान किया। प्रदर्शनकारियों ने अलुवा के पास एक KSRTC बस के साथ तोड़फोड़ की।
Kerala | PFI workers hold protest in Thiruvananthapuram (pics 1 & 2) and Kochi (pic 3 & 4) amid strike called over raids, arrests by NIA pic.twitter.com/SR4vY8OLHY
— ANI (@ANI) September 23, 2022
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए के छापे के विरोध में केरल में बंद के दौरान कोल्लम जिले के पल्लीमुक्कू में दो बाइक सवार पीएफआई समर्थकों ने दो पुलिस के जवानों पर हमला किया।
Kerala High Court initiates suo motu case against the leaders of Popular Front of India (PFI) for calling a one-day statewide bandh in Kerala.
As per a Kerala HC order, nobody can call for a bandh in the state without permission.
— ANI (@ANI) September 23, 2022
15 राज्यों में हुई थी छापेमारी
आपको बता दें कि एनआईए की टीम ने आतंकवाद पर शिकंजा कसने के लिए बीते गुरुवार को देश के 15 राज्यों में एक साथ 93 जगहों पर छापा मारा था, और देश में आतंकी गतिविधिओं को कथित तौर पर धन मुहैया कराने में शामिल पीएफआई के 106 नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया था। जानकारी के मुताबिक केरल में पीएफआई के सबसे अधिक 22 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में पीएफआई के अध्यक्ष ओ. एम. ए. सलाम भी शामिल हैं।