newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress In Soup: कांग्रेसियों ने जनरल बिपिन रावत के साथ लगाई राहुल की फोटो, बीजेपी बोली- आपने गुंडा कहा था इन्हें

पूनावाला ने साल 2017 में कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित के उस बयान का हवाला दिया। जिसमें उन्होंने जनरल बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहा था। हालांकि, बाद में संदीप दीक्षित ने अपने इस बयान पर माफी भी मांग ली थी।

नई दिल्ली। कर्मों का फल घूम-फिरकर उसे करने वाले को मिलता है। ये कहावत आज कांग्रेस पर उस वक्त लागू हो गई, जब देहरादून में राहुल गांधी के कार्यक्रम के मंच पर कांग्रेसियों ने हाल ही में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के शहीदों की फोटो के साथ राहुल की फोटो लगा दी। इस पर बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। बीजेपी ने याद दिलाया कि दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ राहुल की फोटो लगाने वाली कांग्रेस के नेताओं ने जनरल रावत को एक वक्त सड़क का गुंडा कहा था। ट्विटर पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया, “कांग्रेस पार्टी को शर्म नहीं आती। उसने राहुल गांधी की तस्वीर शहीदों की फोटो के साथ लगाई है। ये लोग ऐसे हैं, जो शहीदों के सम्मान के कार्यक्रम में भी परिवार भक्ति की ही सोचते हैं।”

कांग्रेस ने 1971 के युद्ध की 50वीं सालगिरह के मौके पर देहरादून में एक कार्यक्रम किया था। राहुल गांधी की तस्वीरों को शहीदों की तस्वीरों के साथ लगाकर कांग्रेस अब बीजेपी का हमला झेल रही है। पूनावाला ने साल 2017 में कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित के उस बयान का हवाला दिया। जिसमें उन्होंने जनरल बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहा था। हालांकि, बाद में संदीप दीक्षित ने अपने इस बयान पर माफी भी मांग ली थी, लेकिन बीजेपी भला आज कांग्रेस की गलती पर चुप कैसे रह सकती थी। इस वजह से उसने संदीप के पुराने बयान को आधार बनाकर कांग्रेस को घेर लिया।

एक तरफ पूनावाला ने कांग्रेस को घेरा, वहीं देहरादून में राहुल गांधी के पहुंचने से पहले तमाम जगह ऐसे बैनर और होर्डिंग लगे, जिनमें संदीप दीक्षित के बयान को आधार बनाकर कांग्रेस से सवाल पूछा गया था। इन बैनर और होर्डिंग में तस्वीरों के साथ लिखा गया था कि क्या जनरल रावत को सड़क का गुंडा कहने वाले करेंगे सेना का सम्मान ? बता दें कि जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य सैन्य अधिकारी-कर्मचारियों का बीती 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था। जबकि, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन बीते कल हुआ है।