newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Money Laundering Case: आजम खां, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की बढ़ेंगी मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी करेगी पूछताछ

Money Laundering Case: उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जेलों में बंद सपा नेता आजम खां, गैंगेस्टर से बसपा विधायक बने मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इन तीनों नेताओं की कुंडली खंगालेगा और पूछताछ करेगा। 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जेलों में बंद सपा नेता आजम खां, गैंगेस्टर से बसपा विधायक बने मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इन तीनों नेताओं की कुंडली खंगालेगा और पूछताछ करेगा।

enforcement directorate

पूर्व में प्रवर्तन निदेशालय ने इन तीनों नेताओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुकदमा दर्ज किया था। अब ईडी को कोर्ट से इन तीनों नेताओं को कस्टडी में लेकर पूछताछ करने की अनुमति मिल गई है। इसके बाद ईडी की टीम जल्द ही तीनों नेताओं से पूछताछ कर सकती है।

आपको बता दें कि समाजवादी नेता आजम खां पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप है। नियमों की धज्जियां उड़ाकर आजम खां ने किसानों की जमीनें ले लीं। इसके बाद कुछ किसानों ने इसकी शिकायत राज्यपाल से की थी। आरोप है कि आजम खां के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर जिन जमीनों का अधिग्रहण किया था। उनमें से कई जमीनें सरकारी हैं और यूनिवर्सिटी बनाने में सरकारी पैसे का इस्तेमाल किया गया। 

यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया और बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने 1 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। उस पर आरोप है उसने एक सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाया और उसे सात साल के लिए 1.7 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से एक निजी कंपनी को किराए पर दे दिया। अब इसी मामले में ईडी अपनी पूछताछ करेगी। 

माफिया अतीक अहमद की बात करें तो उसके खिलाफ भी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया था। उसपर आरोप है कि पिछले साल पुलिस ने उसकी कई बेनामी संपत्ति चिन्हित की थीं। इन कंपनियों में नाम तो किसी और का है लेकिन परोक्ष रूप से इनमें पैसा अतीक का लगा है। इनमें से ज्यादातर कंपनियों का कारोबार रियल इस्टेट से संबंधित है।