newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mathura: नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ते युवकों की तस्वीर वायरल, FIR दर्ज, धोया गया भवन

Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में नमाज पढने पर हंगामा बढ़ गया है। दरअसल, कुछ युवकों ने नंदगांव (Nandgaon) के नंदबाबा मंदिर (Nandbaba Nand Mahal Temple) में धोखे से नमाज (Namaz) पढ़ी। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मथुरा। 29 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला स्थित नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया। मामले ने तब तुल पकड़ लिया जब इसको लेकर तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस मामले को लेकर नंदमहल मंदिर प्रशासन का आरोप है कि धोखे से मंदिर परिसर में नमाज पढ़ी गई। मंदिर प्रशासन की शिकायत पर फैजल खान और उसके 3 अन्य साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

mathura namaj3

दरअसल, कुछ युवकों ने नंदगांव के नंदबाबा मंदिर में धोखे से नमाज पढ़ी। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंदिर प्रशासन से मिली शिकायत के बाद यूपी पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि मंदिर में नमाज पढ़ने वाले दिल्ली की खुदाई खिदमतगार संस्था के लोग हैं। इन्होंने ही मंदिर में नमाज पढ़ने का फोटो सोशल मीडिया में वायरल किया था।

mathura namaj

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

दरअसल, दिल्ली की संस्था खुदाई खिदमतगार के सदस्य फैजल खान और मोहम्मद चांद, गांधीवादी कार्यकर्ता निलेश गुप्ता और आलोक रत्न के साथ नंदगांव के नंदबाबा मंदिर पहुंचे। दोपहर 2:00 बजे युवकों ने यहां जोहर की नमाज अदा की। युवकों ने नमाज के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले पर मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी का कहना है कि उन्होंने नमाज अदा करने की कोई अनुमति नहीं दी थी। इन लड़कों से उनकी बातचीत जरूर हुई थी। नमाज धोखे से पढ़ी गई है। इसके बाद इस मामले पर बवाल शुरू हो गया।

हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश

फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर कई हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश की लहर दौड़ गई। बरसाना थाने में मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद चांद समेत चार युवकों के खिलाफ 153-A, 295, 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

mathura namaj4

मंदिर का हुआ शुद्धिकरण

इसके बाद नंद गांव के नंद महल मंदिर में हवन पूजन किया गया। मंदिर में गोस्वामियों द्वारा शुद्धिकरण हुआ। इतना ही नहीं मंदिर में नमाज अदा को लेकर नंदगांव के गोस्वामियों में खासा आक्रोश है। इस घटना को लेकर यूपी के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ये असमाजिक तत्वों का काम है, ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।

यूपी में माहौल बिगाड़ने की साजिश: मोहसिन रजा

वहीं, मथुरा के मंदिर में नमाज पढ़ने की घटना पर यूपी की योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मंदिर में नमाज पढ़ना जायज नहीं है। यह यूपी का माहौल बिगाड़ने की साजिश है।

इस मामले पर फैजल खान ने क्या कहा

वहीं नंदगांव में पड़ाव के दौरान फैजल खान ने बातचीत की शुरुआत रामायण की चौपाई ‘रामहि केवल प्रेम पियारा, जान लेहि सो जान निहारा’ से की। उन्होंने कहा श्रीकृष्ण और उद्धव के बीच ज्ञान और प्रेम के महत्व की चर्चा है, जिसमें श्रीकृष्ण प्रेम को ज्ञान की अपेक्षा अधिक महत्व देते हैं। उन्होंने कहा कि हम यहां ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा लगा रहे हैं। इस ब्रज में प्रेम है और उस प्रेम को हमने लोगों के चेहरों पर महसूस किया है। उन्होंने कहा कि कृष्ण तो सबके हैं, उनकी मोहब्बत सबकी है। फैजल ने बताया कि उनका ग्रुप साइकिल से दिल्ली से पहले वृंदावन आया और फिर मदन टेर से अपनी ब्रजयात्रा शुरू करके नंदगांव पहुंचा। यहां प्रेम की मिसाल मीरा जिंदा हैं, वरना राजस्थान की कितनी ही रानियां हैं, जिनको कोई नहीं जानता। यदि मस्जिद या मंदिर जाकर हम संकीर्ण मानसिकता के हो रहे हैं तो हमें वहां जाना छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा जो श्रीराम और श्रीकृष्ण का रास्ता है, वही पैगंबर का रास्ता है।