newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pistol, Bullets And Luxury Car Seized From Manorama Khedkar’s House : ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा के घर से पिस्तौल, गोलियां और लग्जरी कार जब्त

Pistol, Bullets And Luxury Car Seized From Manorama Khedkar’s House : बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा जब्त ये पिस्टल वही है जिसको लेकर किसानों को धमकाते हुए ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा का वीडियो वायरल हुआ था। फिलहाल मनोरमा खेडकर पुलिस हिरासत में हैं।

नई दिल्ली। विवादों में घिरी ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर धीरे-धीरे शिकंजा कसता जा रहा है। अब पुलिस ने पूजा की मां मनोरमा के पुणे स्थित घर से एक लग्जरी कार, एक लाइसेंसी पिस्तौल और तीन गालियां जब्त की हैं। पूजा की मां मनोरमा पिस्तौल लेकर किसानों को धमकाने के आरोप में फिलहाल पुलिस कस्टडी में हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा जब्त ये पिस्टल वही है जिसको लेकर किसानों को धमकाते हुए मनोरमा का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में पूजा की मां मनोरमा और उनके पिता दिलीप समेत कुछ अन्य लोगों पर हत्या के प्रयास, धमकी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

इस मामले में अभी पूजा के पिता दिलीप की तलाश जारी है। केस दर्ज होने के बाद से मनोरमा और दिलीप फरार हो गए थे। हालांकि बाद में पुलिस ने मनोरमा को रायगढ़ जिले के एक होमस्टे से गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले कल ही यूपीएएसी ने भी ट्रेनी आईएएस पूजा के खिलाफ फर्जीवाड़े की एफआईआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही यूपीएएसी ने पूजा को नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा है कि क्यों न उनकी आईएएस उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाए। यूपीएससी ने अपनी जांच में पाया है कि पूजा ने अपना नाम, पिता का नाम, मां का नाम बदलकर गलत मोबाइल नंबर, फर्जी एड्रेस और फर्जी पहचान पत्र के जरिए आरक्षण का लाभ लेने के लिए धोखाधड़ी की और यूपीएससी परीक्षा में इसका लाभ उठाया।

कल ही पूजा की मां से जुड़ी फर्म थर्मोवेरिटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इंजीनियरिंग कंपनी को भी सील कर दिया गया था। पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 2 लाख रुपये के बकाया संपत्ति कर के मामले में फर्म को सील कर दिया गया। यह वही फर्म है जिसके पते पर पूजा ने विकलांगता प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए एप्लाई किया था।