newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: भारत की लाख बुराई करते नहीं थके इमरान, फिर जताई पीएम मोदी संग डिबेट की इच्छा, तो लोगों ने बजा दी बैंड

Imran Khan: इमरान ने आगे कहा कि आज का भारत पूरी तरह से बदल चुका है। अब पहले जैसा कुछ भी नहीं रहा है। लोगों की मानसिकता बदल चुकी है। भारत को एक क्रूर विचाराधारा ने अपने कब्जे में ले लिया है। यह क्रूर विचारधारा नाजी से प्रेरित है। जिस पर विराम लगाने की आवश्यकता है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने  पीएम नरेंद्र मोदी संग दोनों ही देशों के बीच विवाद मुद्दों को सुलझाने की दिशा में डिबेट करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि वे किसी दूसरे व्यक्ति की तुलना में भारत को बेहतर तरीके से जानते हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री बनने से पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं और क्रिकेट दोनों ही देशों के बीच लोकप्रिय है, जिसकी वजह से उन्हें भारत के कई स्थानों  पर जाने जाने का मौका मिला है। भारत के मुद्दों को समझने का मौका मिला है, लेकिन आज का भारत पहले वाला भारत नहीं रहा है, उसे हिंदुत्व की क्रूर विचारधारा ने अपने कब्जे में ले लिया है, जिससे आजादी दिलाए जाने की आवश्यकता है। भारत द्वारा कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद भी इमरान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग कश्मीर मसले पर वार्ता की इच्छा जताई है।

Imran Khan and PM Narendra Modi

इमरान ने आगे कहा कि आज का भारत पूरी तरह से बदल चुका है। अब पहले जैसा कुछ भी नहीं रहा है। लोगों की मानसिकता बदल चुकी है। भारत को एक क्रूर विचारधारा ने अपने कब्जे में ले लिया है। यह क्रूर विचारधारा नाजी से प्रेरित है। जिस पर विराम लगाने की आवश्यकता है। इमरान ने आगे कहा कि वे चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद की वजह बने मुद्दे का समाधान किया जाए, ताकि दोनों ही देशों के बीच विकास की रफ्तार बढ़ सकें। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रवाद अच्छी चीज है। लोगों से यह कहना है कि हमें अपने देश का सम्मान करना है, प्यार करना है, देश की बेहतरी के लिए काम करना है, यह अच्छी बातें हैं, लेकिन जब आप राष्ट्रवादा का सहारा लेकर खुद की विफलताओं का ठीकरा दूसरों पर फोड़ते हैं, तो आप इससे खुद के विकास की राहों पर रोड़ा अकटाते हैं। इमरान ने यह बातें भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली के संदर्भ में कही है।

बताते चलें कि इमरान खान ने रूस जाने से पहले रूसी मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में इन तमाम ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखी है। इमरान खान के इंटरव्यू का यह वीडियो भी हम आपको इस स्टोरी में दिखा रहे हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे इमरान खान ने दोनों ही देशों के बीच जारी विवादित मुद्दों को लेकर अपनी राय रखी है और उन मुद्दों के समाधान की दिशा में बल प्रदान किया है।


हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब पाकिस्तानी वजीर-ए-आलम ने भारत और पाकिस्तान के बीच विवादित मुद्दों को लेकर अपनी राय रखी है, बल्कि इससे पहले भी वे कई मौकों पर मुख्तलिफ विदेशी  मीडिया समूहों से वार्ता के दौरान अपनी राय जाहिर कर चुके हैं। लेकिन इस बार जिस तरह से इमरान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग डिबेट की इच्छा जताई है, उसे लेकर आपका क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना मत भूलिएगा।

पीएम मोदी संग डिबेट करने की इमरान की इच्छा पर लोगों का रोष