newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FICCI की 93वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखी ये बात

FICCI Annual Convention: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिक्की (FICCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक और वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिक्की (FICCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक और वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। फिक्की का वार्षिक सम्मेलन वर्चुअल माध्यम से 11, 12 और 14 दिसंबर, 2020 को आयोजित किया जा रहा है। इस साल के वार्षिक सम्मेलन का थीम ‘प्रेरित भारत’ है।

PM Narendra Modi

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार देर रात ट्वीट कर लिखा, ‘फिक्की के 93वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।आज हमलोग भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित कई तरह के विषयों और कैसे भारत के विकास से गरीबों के साथ-साथ हाशिए पर रहने वाले लोगों को भी लाभ मिल रहा है, इसपर बात करेंगे। 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे लाइव को ज्वाइन करें।’

इस बैठक में मंत्रियों, नौकरशाहों, उद्योग के मालिकों, राजनयिकों, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों और अन्य प्रमुख उद्योगपतियों की शामिल होंगे। यह सम्मेलन विभिन्न हितधारकों को अर्थव्यवस्था पर कोरोना के प्रभाव, सरकार द्वारा किए जा रहे सुधारों और भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगा।