newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19: कोरोना से माता-पिता को गंवाने वाले बच्चों की मदद के लिए आगे आए PM मोदी, लिया ये बड़ा फैसला

Coronavirus: उन्होंने केंद्र सरकार की वेबसाइट के लिंक के साथ ट्विटर पर पूरी योजना का ब्योरा दिया है। इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी भी दी है कि माता-पिता को गंवाने वाले ऐसे बच्चों को 23 साल की उम्र में 10 लाख रुपए की मदद भी दी जाएगी।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना (Coronavirus) के कारण माता-पिता को गंवाने वाले बच्चों की सुध पहले भी ली थी और उनके लिए एक बार फिर बड़ा फैसला किया है। पीएम मोदी ने फैसला किया है कि जिन बच्चों के सिर से माता-पिता या गार्जियन का साया उठ गया है, उन्हें मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। इस योजना के लिए प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स फंड से किया जाएगा। कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को 18 साल तक हर साल 5 लाख रुपए की आयुष्मान भारत योजना के तहत फ्री में अस्पतालों में इलाज कराने की सुविधा मिलेगी। इसकी जानकारी केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट के जरिए दी। अनुराग ने लिखा कि कोविड से जिन बच्चों पर असर पड़ा है, उन्हें 18 साल की उम्र तक 5 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।

PM Narendra Modi

उन्होंने केंद्र सरकार की वेबसाइट के लिंक के साथ ट्विटर पर पूरी योजना का ब्योरा दिया है। इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी भी दी है कि माता-पिता को गंवाने वाले ऐसे बच्चों को 23 साल की उम्र में 10 लाख रुपए की मदद भी दी जाएगी। इस योजना को पीएम मोदी पहले ही लागू कर चुके हैं।
बीती 29 मई को पीएम मोदी ने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना शुरू की थी।

Coronavirus Children

इसके जरिए 11 मार्च 2020 के बाद कोरोना से अनाथ हो गए बच्चों की देखभाल 18 साल की उम्र तक केंद्र सरकार करेगी। इसी तरह की योजना बीजेपी शासित यूपी, मध्यप्रदेश, हरियाणा, हिमाचल और असम ने भी शुरू की है। जहां बच्चों को योजना से जोड़ा जा रहा है। अब उन्हें स्वास्थ्य सेवा का लाभ देने का फैसला भी शुरू होने से इन बच्चों की जिंदगी आसान होने की उम्मीद है।