newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Russia Ukraine War: यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, भारतीयों को जल्द रेसक्यू करने के प्लान पर की चर्चा

Russia Ukraine War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन क्वाड की ऑनलाइन बैठक में अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी। यह बैठक यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले को लेकर आयोजित की गई थी।

नई दिल्ली। यूक्रेन पर नौवें दिन भी रूस की तरफ से लगातार बमबारी जारी है। आज सुबह यूक्रेन के जेपोरीजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूसी सैनिकों ने कब्जा जमा लिया। रूसी बमबारी के दौरान प्लांट में आग लग गई थी। हालांकि उसे बुझा दिया गया। यूक्रेन का ये दूसरे पावर प्लांट है, जिसपर रूस का कब्जा हो चुका है। न्यूक्लियर प्लांट में धमाके के बाद बाद International Atomic Energy Agency समेत दुनियाभर के देशों ने रूस के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वहीं, ब्रिटेन ने UNSC की आपात बैठक बुलाई है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वी. के. सिंह ने इसकी जानकारी दी है। वहीं अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यूक्रेन संकट और वहां पर बने ताजा हालात को लेकर अहम समीक्षा बैठक की है।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन क्वाड की ऑनलाइन बैठक में अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी। यह बैठक यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले को लेकर आयोजित की गई थी। बैठक को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि, नेताओं ने हिंद प्रशांत क्षेत्र में अहम घटनाक्रम पर विचार विमर्श किया। बता दें कि क्वाड भारत, अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और जापान सहित चार देशों का गठबंधन है।


बैठक में यूक्रेन के मुद्दे पर और इसके मानवीय निहितार्थ पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ने बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने की जरूरत पर जोर दिया। नेताओं ने आसियान, हिंद महासागर क्षेत्र और प्रशांत द्वीप समूह के विकास सहित अन्य सामयिक मुद्दों पर भी चर्चा की।

इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यालय ने जारी बयान में कहा कि, परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर रूसी हमले के बाद जॉनसन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की है। जॉनसन ने कहा है कि वह रूस और अन्य करीब सहयोगियों के समक्ष यह मुद्दा उठाएंगे।