newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: PM मोदी ने विपक्षी गठबंधन की तुलना ईस्ट इंडिया और इंडियन मुजाहिदीन से की, तो राहुल गांधी ने किया पलटवार

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने लिखा, ”आप हमें जो चाहें बुलाएं, मिस्टर मोदी, हम INDIA हैं। हम मणिपुर को ठीक करने में मदद करेंगे और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछते रहेंगे। हम वहां के सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे।”

नई दिल्ली। संसद के दोनों सदन में मणिपुर हिंसा को लेकर संग्राम जारी है। इसको लेकर आज भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन INDIA पर जोरदार कटाक्ष किया। पीएम मोदी ने कहा, ऐसा दिशाहीन विपक्ष आज तक नहीं देखा। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी की तुलना भारत की अखंडता के ऊपर वार करने वाली ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन से कर डाली। पीएम मोदी के इस बयान पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। उनके इस बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है। बता दें कि मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में लगातार हंगामा हो रहा है सत्र के तीन दिन पहले ही हंगामे की भेंट चढ़ चुके है।

rahul gandhi and pm modi

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार

प्रधानमंत्री के इंडिया पर सवाल उठाने पर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए हमला बोला है। राहुल गांधी ने लिखा, ”आप हमें जो चाहें बुलाएं, मिस्टर मोदी, हम INDIA हैं। हम मणिपुर को ठीक करने में मदद करेंगे और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछते रहेंगे। हम वहां के सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे।”

वहीं पीएम मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान सामने आया है। खड़गे ने कहा, ”हम प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि वह संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें लेकिन वे अपनी पार्टी की बैठक में ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं। वे विपक्षी दलों द्वारा अपना नाम I.N.D.I.A रखे जाने से क्यों डर रहे हैं? वे पटना और बेंगलुरु में हमारी सफल बैठकों से घबराये हुए हैं।”

गौरतलब है कि मोदी सरकार को सत्ता हटाने के लिए 17-18 जुलाई को बेंगलुरू में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक हुई थी। जिसमें विपक्षी दलों ने गठबंधन का नाम INDIA रखा था। इस बैठक में टीएमसी, आम आदमी पार्टी, आरजेडी, जेडीयू, एनसीपी(शरद पवार),शिवसेना(यूबीटी), पीडीपी, जेडीयू, समाजवादी पार्टी समेत 26 दल शामिल हुए थे।