newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Best Wishes to NSG: एनएसजी के स्थापना दिवस के मौके पर PM मोदी ने दी बधाई, ट्वीट कर कही ये दिल छू देने वाली बात

PM Modi Best Wishes to NSG: एनएसजी यानी की राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की स्थापना 1984 में हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य आतंकवादी गतिविधियों से निपटने की गई थी, जो कि आज की तारीख में विशाल स्वरूप स्थापित कर चुकी है। बहुधा इस बल की तैनाती औद्योगिक संस्थानों में की जाती है।

नई दिल्ली। भारत की सरजमीं की सुरक्षा के लिए एक या दो नहीं, बल्कि अनेकों सुरक्षाबलों का गठन किया गया है। आज इन्हीं सुरक्षाबलों की वजह से हम अपने घरों में चैन की नींद सो पा रहे हैं। इसी में से एक है एनएसजी। जिसका फुल फॉर्म है राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड। यह गृह मंत्रालय के अधीन आता है। इस सुरक्षाबल में शामिल होने के लिए जवानों को बाकायदा सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है। इनका मुख्य काम देश के औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा करना होता है। लिहाजा आप जहां कहीं भी जाएंगे। वहां आपको एनएनजी के कमांडों की तैनाती देखने को मिल जाएगी। वहीं, अब आप इतना सबकुछ पढ़ने के बाद मन ही मन सोच रहे होंगे कि आखिर आज ऐसा क्या हो गया कि आप एनएसजी के संदर्भ में भूमिकाओं के जाल बुने जा रहे हैं। आखिर माजरा क्या है? जरा कुछ खुलकर बताएंगे, तो आपको बता दें कि आज एनएसजी का स्थापना दिवस है। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने बधाई दी। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनएसजी के स्थापना दिवस के मौके पर ट्वीट कर कहा कि, ‘एनएसजी के सभी कर्मियों को उनके स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं। विभिन्न खतरों से हमारी रक्षा करते हुए, एक विशिष्ट शक्ति के रूप में खुद को मजबूती से स्थापित किया है। इस विशेष अवसर पर, मैं बल के सभी बहादुर कर्मियों की सराहना करता हूं, जिन्होंने अपने कर्तव्य के दौरान अटूट व्यावसायिकता, हमारे राष्ट्र के प्रति गहरा प्रेम और अदम्य साहस का प्रदर्शन किया। चलिए, प्रधानमंत्री मोदी की इस प्रतिक्रिया के बाद अब जरा एनएसजी की स्थापना के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

कब हुई थी NSG की स्थापना

एनएसजी यानी की राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की स्थापना 1984 में हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के मकसद से की गई थी, जो कि आज की तारीख में विशाल स्वरूप स्थापित कर चुकी है। बहुधा इस बल की तैनाती औद्योगिक संस्थानों में की जाती है। बता दें कि इस बल की स्थापना ऐसे वक्त में की गई थी, जब देश में उग्रवाद अपने चरम पर पहुंच रहा था और खालिस्तान की मांग भी जोर पकड़ रही थी। वहीं, ऑपरेशन ब्लू स्टार भी अपने शबाब पर था। उन्हीं दिनों स्वर्ण मंदिर को भी क्षति पहुंचाई गई थी। तब इन तमाम आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए एनएसजी की स्थापना की गई थी।

NSG के कार्य

1. आतंकवादी गतिविधियों से निपटना

एनएसजी का प्रमुख कार्य आतंकवादी, उग्रवादी गतिविधियों से निपटना है। आमतौर जब देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है, तो उस वक्त एनएसजी के कमांडो एक्शन मुद्रा में आ जाते हैं।

2. वीआईपी सुरक्षा

इसके अलावा एनएसजी का दूसरा प्रमुख कार्य वीआईपी की सुरक्षा करना भी है, जिसमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, सरकारी अधिकारी शामिल हैं।

3. विशेष अभियान

वहीं एनएसजी कई बार विशेष अभियान भी चलाता है, जिसके जरिए किसी भी राज्य या देश में सुरक्षात्मक गतिविधि के बारे में जानकारी जुटाई जा सकें।