नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से देशवासियों को संबोधित करते हुए लिखा कि, “शक्ति, साहस और संयम के प्रतीक भगवान हनुमान की जयंती पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं। पवनपुत्र की कृपा से हर किसी का जीवन बल, बुद्धि और विद्या से सदा परिपूर्ण रहे।” इसके अलावा आज पीएम भगवान हनुमान की विशालकाय मूर्ति का अवावरण भी करेंगे। इन दिनों पूरे देश में हनुमान जी को लेकर राजनीति हो रही है इसी बीच पीएम मोदी आज, शनिवार, 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इसकी जानकारी शुक्रवार को ही अपने एक ऑफिशियल बयान के जरिए दे दी थी। प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में भगवान हनुमान की इस विशालकाय मूर्ति का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे।
शक्ति, साहस और संयम के प्रतीक भगवान हनुमान की जयंती पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं। पवनपुत्र की कृपा से हर किसी का जीवन बल, बुद्धि और विद्या से सदा परिपूर्ण रहे।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2022
पीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भगवान हनुमान से संबंधित चार धाम परियोजना के अन्तर्गत देश की चारों दिशाओं में श्री हनुमान की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। इस कड़ी में ये देश की दूसरी श्री हनुमान की मूर्ति होगी, जो पश्चिम दिशा में स्थापित की जाएगी। भगवान हनुमान की इस विशालकाय मूर्ति की स्थापना मोरबी के बापू केशवानंद आश्रम में की गई है। बता दें, इस श्रृंखला की पहली मूर्ति की स्थापना साल 2010 में उत्तर दिशा में यानी शिमला में की गई है।
Today, we mark the special occasion of Hanuman Jayanti. In Morbi, at 11 AM, a 108 feet statue of Hanuman ji will be inaugurated. I am honoured to be getting the opportunity to be a part of this programme via video conferencing. https://t.co/qjvLIHWWiO pic.twitter.com/kbHcIxd90Z
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2022
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण दिशा में ये मूर्ति रामेश्वरम में स्थापित की जाएगी और इसका कार्य भी शुरू हो गया है। इसके साथ ही पीएम मोदी गांधीनगर में आज आयोजित होने वाले वैश्विक आयुष निवेश एवं नवोन्मेष शिखर सम्मेलन का उद्घाटन 20 अप्रैल को करेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेहतर निवेश आकर्षित कर भारत को वैश्विक स्तर पर आयुष गंतव्य बनाना है।