newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM मोदी ने अंतरिक्ष यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, नानाजी देशमुख और जेपी को याद कर कही ये बात

इसी क्रम में आज जेपी आंदोलन के प्रणेता रहे जयप्रकाश नारायण और संघ नेता नानाजी देशमुख की जयंती है। इस विशेष अवसर पर पीएम मोदी ने दोनों ही महान विभूतियों को स्मरण किया। उन्होंने इन दोनों ही नेताओं के संदर्भ में ट्वीट कर उन्हें याद किया है।

नई दिल्ली। आज का दिन बेहद ही खास है। आज भारतीय राजनीति के दो महान विभूतियों की जयंती है और हम सबके दिल-ए-अजीज पीएम मोदी किसी भी ऐसे विराट विभूति को स्मरण करने से विस्मृत नहीं होते हैं, जिन्होंने राजनीति को पल्लवित व पुष्पित करने की दिशा में अमूल्य योगदान दिया है। इसी क्रम में आज जेपी आंदोलन के प्रणेता रहे जयप्रकाश नारायण और संघ नेता नानाजी देशमुख की जयंती है। इस विशेष अवसर पर पीएम मोदी ने दोनों ही महान विभूतियों को स्मरण किया। उन्होंने इन दोनों ही नेताओं के संदर्भ में ट्वीट कर उन्हें याद किया है। आइए, आपको पीएम मोदी का ट्वीट दिखाते हैं, जिसमें उन्होंने इन दोनों ही नेताओं के संदर्भ में तारीफ भरे कुछ शब्द कहे हैं।

जयप्रकाश नारायण को स्मरण कर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ,’लोकनायक जेपी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वह एक अतुलनीय हस्ती थे, जिन्होंने भारत के इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने स्वयं को जन कल्याण के लिए समर्पित किया और देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने में सबसे आगे रहे। हमें उनके आदर्शों से बहुत प्रेरणा मिलती है।’’


इसके अलावा पीएम मोदी ने नानाजी देशमुख के संदर्भ में ट्वीट कर कहा कि महान दूरदृष्टा भारत रत्न नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर प्रणाम। उन्होंने हमारे गांवों के विकास और मेहनती किसानों के सशक्तीकरण के प्रति स्वयं को समर्पित कर दिया। नानाजी की जन्म शताब्दी के अवसर पर 2017 में दिए गए अपने भाषण को साझा कर रहा हूं।’

विदित है कि पीएम मोदी हमेशा ऐसे महान विभूतियों को स्मरण कर वर्तमान के राजनेताओं को उनके पथ पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं, जिन्होंने अपने अतुलनीय योगदान से भारतीय राजनीति को एक नई दिशा व दशा देने का काम किया है। ये महान विभूतियां न महज हमारे वर्तमान नेताओं के लिए मार्गदर्शक की भूमिका में रहेंगे, अपितु हमारे भविष्यगत नेताओं के लिए भी मार्गदर्शक की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी ने इस खाम मौके पर इंडियन स्पेस एसोसिएशन की भी शुरूआत की। आइए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

PM Narendra Modi

इंडियन स्पेस एसोसिएशन की भी कि शुरूआत

बता दें कि भारत के अतंरिक्ष को एक दिशा देने के ध्येय से पीएम मोदी ने आज इंडियन स्पेस एसोसिएशन का शुभारंभ किया है। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस एसोसिएशन का शुभारंभ किया है। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह पहल देश के अतंरिक्ष को एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में विकसित करेगा।


जिससे निकट भविष्य में अतंरिक्ष यात्रियों को बहुत सहायता प्राप्त होगी। पीएम मोदी ने कहा कि स्पेस में भारत के लिए आपार संभावनाएं हैं। यह पहल आने वाले दिनों में अतंरिक्ष यात्रियों को निखारने की दिशा में उपयोगी रहेंगे। इन सब के लिहाज से देखा जाए, तो आज का दिन बेहद ही खास है, क्योंकि आज दो विराट विभूतियों की जयंती के साथ पीएम मोदी ने स्पेस एसोसियशन का शुभारंभ किया है। विदित है कि पीएम मोदी आमतौर पर ऐसी पहल करते रहते हैं, जिससे हमारे देश में चौतरफा विकास की बयार बह सकें।