newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo olympic: ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन से खुश पीएम मोदी, पहले की कप्तान और कोच से फोन पर बात, अब एक-एक कर सोशल मीडिया पर सभी खिलाड़ी को दी बधाई

Tokyo olympic: पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक में पदक जीतकर देश के लिए एक बार गौरव का क्षण लौटाया है। भारत ने यह मुकाबला जर्मनी से 5-4 से जीती है। भारतीय टीम की इस जीत पर पीएम मोदी ने खुद भारतीय हॉकी टीम के कप्तान और कोच को फोन कर बधाई दी। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

नई दिल्ली। वैसे तो 5 अगस्त का दिन भारत के लिए कई मायने में खास है और खासकर नरेंद्र मोदी सरकार के नाम इस तारीख पर कई उपलब्धियां जुड़ी हुई हैं। इसी दिन 2019 में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाया गया और साल 2020 में इसी दिन राम मंदिर के निर्माण के लिए बूमिपूजन का कार्यक्रम किया गया था। लेकिन इसके साथ ही भारत के लिए यह दिन एक और वजह से ऐतिहासिक हो गया है। टोक्यो ओलंपिक में आज भारतीय टीम ने कांस्य पदक पर अपनी दावेदारी पक्की कर ली तो वहीं पहलवान रवि कुमार दहिया ने रजत पदक अपने नाम कर लिया। पीएम मोदी ने इसे देश के लिए गर्व का पल बताते हुए खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने 5 अगस्त को यादगार बना दिया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक-एक कर हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ अन्य मुकाबलों में शामिल खिलाड़ियों के नाम भी सोशल मीडिया पर संदेश लिखा और जमकर सबकी तारीफ की।

Narendra Modi

उन्होंने अपने संदेश के जरिए सबकी तारीफ करते हुए लिखा की पूरे देश को आपलोगों पर गर्व है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सबको लिखा कि आप सभी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। 15 अगस्त के दिन लाल किले के प्राचीर पर सभी ओलंपिक में शामिल होनेवाले खिलाड़ी आमंत्रित हैं। इसके साथ ही सबके साथ पीएम आवास पर भी नरेंद्र मोदी की मुलाकात तय है।

आपको बता दें कि पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक में पदक जीतकर देश के लिए एक बार गौरव का क्षण लौटाया है। भारत ने यह मुकाबला जर्मनी से 5-4 से जीती है। भारतीय टीम की इस जीत पर पीएम मोदी ने खुद भारतीय हॉकी टीम के कप्तान और कोच को फोन कर बधाई दी। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


पीएम मोदी से बातचीत करते समय टीम के सभी खिलाड़ी वहां मौजूद थे। इस मौके पर पीएम मोदी ने हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड (Graham Reid) और राजिंदर सिंह जूनियर से भी बात की। वहीं पीएम मोदी ने टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह से बात करते हुए कहा कि आपलोग गजब खेले। आपलोगों के खेल से आज पूरा देश झूम उठा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने पूरी टीम को इस जीत के लिए बधाई दी।


अब पीएम मोदी की तरफ से हॉकी टीम के साथ हर प्रतिस्पर्धा में आज शामिल खिलाड़ियों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी गई है। पीएम मोदी ने इस मौके पर सोशल मीडिया के जरिए सबकी तारीफ की है और सबका अलग-अलग उत्साहवर्धन करने के साथ देश के लिए उनके किए गए इस प्रतिभाशाली प्रयास के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी है।


सबसे पहले पीएम मोदी ने रवि कुमार दहिया को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। इसके बाद उन्होंने दीपक पूनिया के संघर्ष के लिए भी उन्हें बधाई दी।


इसके बाद हॉकी टीम को बधाई देने की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने लिखा- हॉकी का हर भारतीय के दिल और दिमाग में खास जगह है। हॉकी प्रेमी और खेल प्रेमी के लिए 5 अगस्त 2021 सबसे यादगार दिनों में से एक रहेगा।