newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Morbi Bridge Accident: मोरबी हादसे पर पीएम मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

इस बीच पीएम मोदी ने गांधीनगर में मोरबी हादसे को लेकर उच्तस्तरिय बैठक की। जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित कई अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। ध्यान रहे कि इससे पहले हादसे वाले दिन पीएम मोदी ने खुद सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर वार्ता की थी और राहत एवं बचाव कार्य में तव्रीता लाने के निर्देश दिए थे।

नई दिल्ली। रविवार को गुजरात के जिला मोरबी में पुल टूटने से 134 लोगों की मौत हो गई। कथित तौर पर हादसे के वक्त करीबन 400 लोग पुल पर मौजद थे। जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। इस दौरान कई लोगों को बचा लिया गया तो कई लोग अपनी जान गंवा बैठे। मोरबी हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। पीएम मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू तक ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उधर, हदासे को लेकर सियासत भी जारी है। लेकिन एक तबका ऐसा भी है, जो इस मसले पर राजनीति नहीं करने की हिदायत दे रहा है। वहीं, पीएम मोदी बनासकांठा में जनसभा को संबोधित करने के क्रम में भावुक भी हो गए। बता दें कि पीएम मोदी अभी गुजरात के गांधी नगर में हैं। कल मोरबी जाकर हालातों का जायजा लेंगे।

इस बीच पीएम मोदी ने गांधीनगर में मोरबी हादसे को लेकर उच्तस्तरिय बैठक की। जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित कई अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। ध्यान रहे कि इससे पहले हादसे वाले दिन पीएम मोदी ने खुद सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर वार्ता की थी और राहत एवं बचाव कार्य में तव्रीता लाने के निर्देश दिए थे। पीएम मोदी ने बैठक में हादसे के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की है। अब हादसे को लेकर आगामी दिनों में पीएम मोदी क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

मोरबी: 7 महीने से बंद था, 5 दिन पहले शुरू हुआ, तस्वीरों में देखें कैसा था  'मौत का पुल' - News AajTak

उधर, अगर इस पूरे मामले को लेकर अब तक लेटेस्ट अपडेट के बारे में बात करें, तो अब तक उक्त मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि इस संदर्भ में आईजी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खुद जानकारी सार्वजनिक की है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आगामी दिनों में इस पूरे मामले में कई अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। बहरहाल अब इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की की निगाहें टिकी रहेंगी।