newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: PM मोदी ने पुणे मेट्रो परियोजना का किया उद्घाटन, सफर के दौरान स्कूली बच्चों से की बातचीत

Video: पीएम ने कुल 32.2 किमी पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किमी खंड का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने स्टेशन पर पहुंचकर डिजिटल एप से रेल टिकट भी खरीदा। इसके बाद उन्होंने मेट्रो में सवार होकर यात्रा भी की।

नई दिल्ली। चुनावी माहौल के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को महाराष्ट्र के पुणे पहुंचकर वहां की जनता को मेट्रो की सौगात देते हुए ‘मेट्रो रेल परियोजना’ का उद्घाटन किया। पीएम ने कुल 32.2 किमी पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किमी खंड का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने स्टेशन पर पहुंचकर डिजिटल एप से रेल टिकट भी खरीदा। इसके बाद उन्होंने मेट्रो में सवार होकर यात्रा भी की। यात्रा के दौरान उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं से बात भी की। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने शहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री मोदी की मेट्रो यात्रा के दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल ‘भगत सिंह कोश्यारी’ और पुणे के मेयर ‘मुरलीधर मोहोल’ भी मौजूद रहे। पीएम ने पुणे के ‘गरवारे कॉलेज’ से आनंद नगर तक की मेट्रो यात्रा की। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओें की बातों को न केवल ध्यान से सुना, बल्कि उनके सवालों का जवाब भी दिया।

गौरतलब है, कि पीएम मोदी ने 24 दिसंबर 2016 को मेट्रो परियोजना की आधारशिला रखी थी जिसमें 11,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आ रही है। ये मेट्रो परियोजना पुणे के लोगों के आवाजाही के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी सुविधा प्रदान करने का एक प्रयास है।

मेट्रो परियोजना के उद्घाटन से पहले उन्होंने पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मूर्ति का निर्माण 1850 किलोग्राम गन मेटल से बनी है और इसकी ऊंचाई लगभग साढ़े 9 फीट है।

साथ ही पीएम ने गरवारे मेट्रो स्टेशन पर एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन भी किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने दोपहर करीब 12 बजे कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने ‘मुला-मुथा नदी परियोजनाओं’ के कायाकल्प और प्रदूषण उपशमन की आधारशिला भी रखी।

बता दें, पुणे के लिए निकलने से पहले पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा था कि, “पुणे के लिए प्रस्थान कर रहा हूं, जहां मैं मेट्रो रेल परियोजना के उद्घाटन समेत कई विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा, विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखूंगा और ‘सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय’ के ‘स्वर्ण जयंती’ समारोह में भी भाग लूंगा।”