newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Interview: PM मोदी के इंटरव्यू पर सियासत तेज, संजय सिंह और अलका लांबा ने कसा तंज

PM Modi Interview: कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी पीएम मोदी के इंटरव्यू पर रिएक्शन दिया है। अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा, ”प्रधानमंत्री मोदी, आप सत्ता में हैं इसलिए यह सब है, पूंजीपति मित्रों का भ्रष्टाचार, जातिवाद, सम्प्रदायवाद। ” कांग्रेस नेता ने आगे कहा, भाजपा के सत्ता से बाहर होते ही INDIA यह सब 2047 में नहीं बल्कि 2024 में ही कर के दिखा देगा, आप अब भारत की चिंता छोड़ दीजिए। जुड़ेगा Bharat- जीतेगा INDIA.

नई दिल्ली। जी-20 समिट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत बड़ा बयान दिया है। पीएम ने चीन और पाकिस्तान को दो टूक संदेश दिया है। उन्होंने कहा, अपने देश में कही भी बैठक कर सकते हैं। दरअसल चीन और पाकिस्तान ने अरुणाचल प्रदेश, कश्मीर में जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक आयोजित करने पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए थे। जिसके बाद पीएम मोदी ने दोनों की आपत्तियों को सिरे से खारिज कर दिया। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा। जातिवाद, भ्रष्टाचार की जगह नहीं होगी। बता दें कि पीएम मोदी ने ये बयान न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में कही। वहीं पीएम मोदी के साक्षात्कर को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ एक आदमी के लिए काम करते है। पीएम ने जातिवाद को बढ़ावा दिया है। देश अस्थिरता लाने का काम भी उन्होंने किया।

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी पीएम मोदी के इंटरव्यू पर रिएक्शन दिया है। अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा, ”  प्रधानमंत्री मोदी, आप सत्ता में हैं इसलिए यह सब है, पूंजीपति मित्रों का भ्रष्टाचार, जातिवाद, सम्प्रदायवाद। ” कांग्रेस नेता ने आगे कहा, भाजपा के सत्ता से बाहर होते ही INDIA यह सब 2047 में नहीं बल्कि 2024 में ही कर के दिखा देगा, आप अब भारत की चिंता छोड़ दीजिए। जुड़ेगा Bharat- जीतेगा INDIA.

बता दें कि पीएम मोदी अपने इंटरव्यू में कहा, सबका साथ,सबका विकास ही विश्व कल्याण का मंत्र है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था जल्द ही विश्व की टॉप-3 में शामिल होगी। जी 20 की अध्यक्षता भारत के लिए बड़ी बात है। गौरतलब है कि जी20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को दिल्ली में होनी वाली है जिसके लिए पूरी जोर-शोर से तैयारियां भी चल रही है।