newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: PM मोदी ने निभाया अपना वादा, प्रियंका गोस्वामी से की मुलाकात, खिलाड़ी ने ऐसे किया अपनी खुशी का इजहार

PM Modi :खैर, इस रिपोर्ट में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस या किसी दूसरे दल पर साधे गए निशाने के बारे में नहीं, बल्कि उनके द्वारा इसे चुनावी मौसम में निभाए गए उस वादे के बारे में जा रहे हैं, जिसकी अभी चौतरफा चर्चा हो रही है।

नई दिल्ली। हम नहीं…बल्कि इतिहास खुद…इस बात का जींवत साक्षी रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने किसी भी वादे को पूरा करने से नहीं चूकते हैं। उन्हें यह गवारा नहीं कि वो अपने किसी भी वादे को अधूरा छोड़े। अब आप इतना सब कुछ पढ़ने के बाद सोच रहे होंगे कि भला आज वादों पर क्यों तकरीरें पेश की जा रही हैं। आखिर पूरा माजरा क्या है। तो माजरा यह है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेरठ दौरे के दौरान सूबे के खिलाड़ियों को खेल विश्वविद्यालय के रूप में बड़ा तोहफा दिया है। इस दौरान उन्होंने सूबे के खिलाड़ियों के हित में योगी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र कर पूर्व की सपा व काग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा। खैर, ऐसे में जब अपने मुहाने पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव दस्तक देने पर आमादा हो चुके हैं, तो ऐसे में पीएम मोदी किसी मसले को लेकर सपा सहित कांग्रेस पर निशाना न साधे, यह भला कैसे हो सकता है।

PM MODI

खैर, इस रिपोर्ट में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस या किसी दूसरे दल पर साधे गए निशाने के बारे में नहीं, बल्कि उनके द्वारा इसे चुनावी मौसम में निभाए गए उस वादे के बारे में जा रहे हैं, जिसकी अभी चौतरफा चर्चा हो रही है। दरअसल, मेरठ में मेजर ध्यानचंद यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला खिलाड़ी प्रियंका गोस्वामी से भी मुलाकात कर अपना वो पुराना वादा निभाया, जो उन्होंने उस वक्त किया था, जब टोक्यो ओलंपिक में प्रियंका गोस्वामी को हार का सामना करना पड़ गया था।

 


देश के लिए मेडल जीतने का सपना प्रियंका गोस्वामी का अधूरा ही रह गया, यह बात उन्हें अंदर से खाई जा रही थी, लेकिन उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद प्रियंका की हौसला आफजाई की थी और उनसे मुलाकात करने का वादा भी किया था, जिसे आज उन्होंने मेरठ में खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के दौरान पूरा कर दिखाया। वहीं, प्रियंका आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुखातिब हुईं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रियंका के चेहरे पर छलक रही मुस्कुराहट इस बात को बयां करने के लिए काफी थी कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बहुत खुश हैं। खैर, अभी सियासी गलियारों समेत कई जगहों पर मुलाकात की जमकर चर्चा की जा रही है।

देखिए कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए सभी खिलाड़ियों से मुखातिब –