newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi 2.0: योगी सरकार के मुस्लिम मंत्री दानिश अंसारी ने मुसलमानों को लेकर कही ये बात, बोले- सपा-बीएसपी ने…

चुनाव न लड़ने के बावजूद खुद को योगी सरकार में मंत्री बनाए जाने के बारे में दानिश ने कहा कि ये एक समर्पित कार्यकर्ता के प्रति पार्टी के नेतृत्व का भरोसा दिखाता है। उन्होंने कहा कि वो ईमानदारी से काम करेंगे। बता दें कि दानिश को सीएम योगी का करीबी माना जाता है।

लखनऊ। बलिया के मूल निवासी और यूपी की योगी सरकार में राज्य मंत्री बने दानिश अंसारी ने शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत की। इस बातचीत में दानिश ने साफ कहा कि समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने मुसलमानों को छला है और उनके मन में बीजेपी के प्रति नफरत और भ्रम फैलाया। दानिश ने दावा किया कि मुसलमान अब समझ चुके हैं और उनके मन में जो भ्रम बैठा था, वो भी टूट गया है। योगी सरकार में एक मात्र मुस्लिम मंत्री ने कहा कि मुसलमानों का बीजेपी में भरोसा बढ़ा है। बीजेपी की तमाम योजनाओं का फायदा भी इस समुदाय को मिला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी का धर्म या जाति पूछकर फायदे नहीं देती। मुसलमानों की बुनियादी सुविधाओं और जरूरतों को ध्यान में रखकर भी बीजेपी काम करती है।

चुनाव न लड़ने के बावजूद खुद को योगी सरकार में मंत्री बनाए जाने के बारे में दानिश ने कहा कि ये एक समर्पित कार्यकर्ता के प्रति पार्टी के नेतृत्व का भरोसा दिखाता है। उन्होंने कहा कि वो ईमानदारी से काम करेंगे। बता दें कि दानिश को सीएम योगी का करीबी माना जाता है। वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी ABVP में भी रह चुके हैं। लखनऊ से ग्रेजुएशन करने वाले दानिश को इस बार योगी ने अपने साथ रखा है। इससे पहले पिछली बार योगी ने मोहसिन रजा को मंत्री बनाया था। वो भी योगी सरकार के तब इकलौते मुसलमान मंत्री थे।

दानिश को सबसे पहले 2017 में उर्दू भाषा पर बनी कमेटी का मेंबर बनाया गया था। बाद में 2021 में बीजेपी ने अपने अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री के तौर पर दानिश का चयन किया। दानिश आजाद योगी सरकार में सबसे कम उम्र यानी 32 साल में मंत्री बने हैं। यूपी में बीजेपी की दोबारा जीत पर दानिश ने 10 मार्च को कहा था कि यूपी विधानसभा के चुनाव ने साबित कर दिया है कि प्रदेश की जनता अब जात-पात, धर्म-मजहब से ऊपर उठकर विकासवाद और राष्ट्रवाद को सबसे बड़ा मानती है।