newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi : पीएम मोदी की हुंकार, बोले- जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करता है इंडी गठबंधन

PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री बोले, आज नारी शक्ति मोदी के साथ सुरक्षा कवच बन कर खड़ी है। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में ‘शक्ति’ का अर्थ है मातृ शक्ति, नारी शक्ति लेकिन, कांग्रेस और डीएमके का इंडी गठबंधन कह रहा है कि वह इस ‘शक्ति’ को नष्ट कर देगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के सलेम में एक रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष के इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी एलायंस वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमारा पूरा देश तमिलनाडु में भाजपा को मिल रहे अपार जनसमर्थन और प्यार को देख रहा है। लोग भाजपा को लेकर उत्साहित हैं और यही बात विपक्ष के इंडी गठबंधन को परेशान कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी एलायंस वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है। आप देखिए, डीएमके और कांग्रेस का इंडी एलायंस किसी और धर्म का अपमान नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता, लेकिन हिंदू धर्म के खिलाफ ये आए दिन अनाप शनाब बोलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्र साक्षी हैं कि विनाश उनका होता है, जो शक्ति को खत्म करने का विचार रखते हैं।

विपक्ष पर वार करते हुए मोदी ने कहा कि अभी तो चुनाव अभियान की शुरुआत हुई है। लेकिन इंडी एलायंस के प्लान मुंबई में हुई उनकी पहली रैली में ही खुलकर सामने आ गए हैं। ये कह रहे हैं कि हिंदू धर्म की जिस शक्ति में आस्था होती है, उन्हें इस शक्ति का विनाश करना है। हिंदू धर्म में शक्ति किसे कहते हैं, ये तमिलनाडु का हर व्यक्ति जानता है। प्रधानमंत्री बोले, आज नारी शक्ति मोदी के साथ सुरक्षा कवच बन कर खड़ी है। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में ‘शक्ति’ का अर्थ है मातृ शक्ति, नारी शक्ति लेकिन, कांग्रेस और डीएमके का इंडी गठबंधन कह रहा है कि वह इस ‘शक्ति’ को नष्ट कर देगा। पीएम ने कहा कि तमिलनाडु ने तय कर लिया है कि 19 अप्रैल को हर वोट बीजेपी को, एनडीए को जाएगा। तमिलनाडु ने तय कर लिया है कि अबकी बार, 400 पार।