newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

68वीं बार पीएम मोदी करेंगे ‘मन की बात’, अनलॉक-4 हो सकता है मुद्दा

प्रधानमंत्री(PM Modi) ने ट्वीट कर लोगों से कहा था कि वे नमो या MyGov App का उपयोग करके या 1800-11-7800 पर कॉल करके अपने संदेश रिकॉर्ड करके अपने इनपुट्स भेज सकते हैं। फोन लाइनें 10 अगस्त से खोली गई हैं।

नई दिल्ली। रविवार, 30 अगस्त को पीएम मोदी 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे। गौरलतब है कि 30 अगस्त को पीएम मोदी 68वीं बार मन की बात करेंगे। इसके पहले उन्होंने 26 जुलाई को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया था। बता दें कि यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

Man ki bat PM Modi

माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस बार अनलॉक4 को लेकर लोगों के सामने अपनी बात रख सकते हैं। कयास इस बात के भी हैं कि पीएम मोदी कोरोना को लेकर देश की ताजा स्थिति भी लोगों से साझा करेंगे। इसके पहले पीएम मोदी ने इस महीने की शुरुआत में अपने रेडियो कार्यक्रम के विषयों के बारे में ट्विटर पर लोगों से विचार और सुझाव मांगे थे।

pm modi man ki bat

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से कहा था कि वे नमो या MyGov App का उपयोग करके या 1800-11-7800 पर कॉल करके अपने संदेश रिकॉर्ड करके अपने इनपुट्स भेज सकते हैं। फोन लाइनें 10 अगस्त से खोली गई हैं।

PM Narendra Modi

पिछली बार के मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि मैं आप से आग्रह करूंगा जब भी आपको मास्क के कारण परेशानी महसूस होती हो, मन करता हो उतार देना है तो पल-भर के लिए उन डॉक्टरों का का स्मरण कीजिये, उन नर्सों का स्मरण कीजिये, हमारे उन कोरोना वारियर्स का स्मरण कीजिये। आप देखिये वो मास्क पहनकर के घंटो तक लगातार, हम सबके जीवन को, बचाने के लिए जुटे रहते हैं।