newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

उत्तराखंड : पिथौरागढ़ में बादल फटने से 3 की मौत, 9 लोग हुए लापता

उत्तराखंड में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। सबसे ज्यादा नुकसान मुनस्यारी में एक पुल पानी में समा गया। मुनस्यारी में चीन सीमा तक जाने वाली मेलम सड़क को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

नई दिल्ली। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण कई घर जमीन में धंस गए हैं। पहाड़ से अचानक आए मलबे में कई लोग पानी के बहाव के साथ बह गए हैं। जानकारी के मुताबिक यहां तीन लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग लापता हैं। इस संकट के बाद मौसम विभाग का अनुमान है कि यहां अगले दो दिनों तक भारी बारिश परेशानी का सबब बन सकती है।

Pithoragarh

बता दें कि रविवार की रात हुई भारी बारिश के बाद यहां मुनस्यारी के टागा गांव और बंगापानी के गेला गांव मे बादल फटने से तबाही मच गई। कई घर देखते ही देखते जमींदोज हो गए। गेला गांव में 3 लोगों के घर के मलबे में दबने से मौत हो गई वहीं, यहां 3 अन्य घायल हो गए। इसके अलावा टागा में 9 लोग लापता हैं और एक व्यक्ति घायल के घायल होने की खबर है। बादल फटने के बाद रास्ते के बह जाने से यहां के लोग गांव में ही फंस गए हैं। उनके बाहर किसी भी इलाके से जुड़ने का कोई रास्ता नहीं बचा है। घटना के बाद राहत-बचाव कार्य टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

pithauragarh rain

उत्तराखंड में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। सबसे ज्यादा नुकसान मुनस्यारी में एक पुल पानी में समा गया। मुनस्यारी में चीन सीमा तक जाने वाली मेलम सड़क को भी काफी नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर इस सड़क में दरार आ गई है। हाल ही में इस सड़क की मरम्मत की गई थी। मेलम रोड के टूट जाने से गांववालों के साथ-साथ सेना को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Cloudburst

भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड के अलावा हिमाचल में भी भारी अलर्ट जारी किया गया है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 जुलाई तक राज्य में बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि सोमवार को बहुत भारी बारिश के लिए ‘आरेंज’ अलर्ट और मंगलवार को भारी बारिश के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है। विभाग ने कहा कि राज्य के मैदानी भागों, कम ऊंची और मध्यम पहाड़ियों में अगले 3 दिनों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।