newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

समय की कमी के चलते खेलो इंडिया के उद्धाटन में नहीं जाएंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समयाभाव के कारण यहां खेलो इंडिया गेम्स के शुभारंभ की घोषणा करने 10 जनवरी को नहीं आएंगे। भाजपा की असम इकाई के प्रवक्ता दीवान ध्रुब ज्योति मराल ने बुधवार को आईएएनएस से कहा, “यह दौरा रद्द हो गया है।”

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समयाभाव के कारण यहां खेलो इंडिया गेम्स के शुभारंभ की घोषणा करने 10 जनवरी को नहीं आएंगे। भाजपा की असम इकाई के प्रवक्ता दीवान ध्रुब ज्योति मराल ने बुधवार को आईएएनएस से कहा, “यह दौरा रद्द हो गया है।” मराला ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री से संपर्क किया था, लेकिन दौरा संभव नहीं हो पाया है, क्योंकि मोदी के पास समय नहीं है।

Khelo India KIYG2019
उन्होंने कहा, “राज्य सरकार ने उनसे संपर्क किया, लेकिन वह समय नहीं निकाल सके।” राज्य के वित्तमंत्री हिमांता बिस्व सरमा ने हालांकि कहा कि राज्य सरकार को प्रधानमंत्री का कोई कार्यक्रम नहीं प्राप्त हुआ है।

khelo india
सरमा ने आईएएनएस से कहा, “हमें प्रधानमंत्री का कोई कार्यक्रम नहीं मिला था। इसलिए जब पहले दौरा तय ही नहीं था, फिर रद्द कैसे हो सकता है?” प्रधानमंत्री के गुवाहाटी आने की खबर ऐसे समय में आई थी, जब नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है।

Khelo India KIYG2019
नए नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन की अगुआई कर रहे ऑल स्टूडेंट्स यूनियन (एएएसयू) ने मोदी के यहां आगमन की स्थिति में बड़े विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। वहीं, ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (AASU) ने पीएम मोदी के दौरे का विरोध करने का ऐलान किया था। ऑल असम स्टूडेंट यूनियन ने ऐलान किया था कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलो इंडिया का उद्घाटन करने असम आएंगे, तो उनके खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

khelo india minister

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन 10 से 22 जनवरी तक असम की राजधानी गुवाहाटी में होना है। तीसरे संस्करण का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा। इन खेलों के तीसरे सत्र में लगभग 6800 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।