newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली-NCR में कोरोना की बेहतर स्थिति के लिए पीएम मोदी ने अमित शाह की तारीफ करते हुए कह दी ये बात

कोरोना संकट पर हो रही चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली-यूपी-हरियाणा में ऐसा वक्त आया था, जब हालात बिगड़ गए थे। ऐसे वक्त में गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में काम हुआ और हालात को सुधारा गया।

नई दिल्ली। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कोरोना की बेहतर स्थिति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जमकर प्रशंसा की है। पीएम मोदी ने कहा कि परिस्थितियां कितनी भी कठिन हो, यदि सुनियोजित तरीके से आगे बढ़ा जाए तो मनचाहा परिणाम हासिल किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए मौजूदा स्थिति की समीक्षा और भावी योजनाओं के बारे में 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद के दौरान यह बात कही।

Amit Shah PM Modi Meeting

कोरोना संकट पर हो रही चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली-यूपी-हरियाणा में ऐसा वक्त आया था, जब हालात बिगड़ गए थे। ऐसे वक्त में गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में काम हुआ और हालात को सुधारा गया।

यहां अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा के कुछ जिले, दिल्ली, यूपी में ऐसा कालखंड आया कि चिंता का विषय बना। सरकार ने दिल्ली में ऐसी घोषणा की कि बड़ा संकट होगा, जिसके बाद हमने रिव्यू किया और गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में टीम बनाई।

पीएम ने कहा कि बाद में नए सिरे से अप्रोच किया और जो परिणाम चाहते थे, वो ला पाए। सिस्टम के तरीके से आगे बढ़े और दस दिनों में परिणाम सामने आए। कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह से अलग करें और सौ फीसदी तक स्क्रीनिंग करें।

narendra modi, amit shah

उन्होंने कहा कि इस रणनीति के मुख्य बिन्दु निषिद्ध क्षेत्रों को पूरी तरह से अलग कर देना, जहां जरूरत हो वहां ‘‘माइक्रो कंटेनमेंट’’ का भी आग्रह करना, शत प्रतिशत स्क्रीनिंग करना, रिक्शा-ऑटो चालक और घरों में काम करने वाले लोगों को भी और अन्य हाइ-रिस्क लोगों की स्क्रीनिंग करना था। उन्होंने कहा, ‘‘इन कदमों के परिणाम सभी देख सकते हैं। अस्पतालों में बेहतर प्रबंधन और आईसीयू बिस्तर बढ़ाने जैसे कदम भी बहुत मददगार साबित हुए।’’