newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi in South Africa: ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने साउथ अफ्रीका पहुंचे PM मोदी, पारंपरिक नृत्यों से हुआ प्रधानमंत्री का स्वागत

PM Modi in South Africa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने साउथ अफ्रीका के जोहानस्बर्ग पहुंचे हैं, जहां प्रधानमंत्री पारंपरिक नृत्यों से स्वागत किया गया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने साउथ अफ्रीका के जोहानस्बर्ग पहुंचे हैं, जहां प्रधानमंत्री पारंपरिक नृत्यों से स्वागत किया गया। पीएम मोदी 22 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर वहां गए हैं।  इस बीच पीएम मोदी कई बैठकों में शिरकत करेंगे। इस राष्ट्रों के बीच कई द्विपक्षीय समझौते भी होंगे। जिन्हें आगामी दिनों में जमीन पर उतारने की दिशा में कवायद शुरू की जाएगी। बता दें कि ब्रिक्स सम्मेलन में 45 देशों का दल शिरकत करेगा।

बता दें कि अफ्रीका में रह रहे भारतीय प्रवासियों ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री के इंतजार में सभी बोट जोहते रहे। वहीं,  पीएम मोदी ने की आमद होने पर सभी मोदी-मोदी के नारे लगाए।

उधर, पीएम मोदी के दक्षिण अफ्रीका आने पर दक्षिण में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने कहा कि, ‘भारतीय समुदाय के सदस्य शहर में पीएम मोदी के आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में सैंडटन सन होटल के अंदर एकत्र हुए। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में भारतीय मूल की एक महिला का कहना है, “प्रधानमंत्री की मौजूदगी में होना वास्तव में सम्मान की बात है। वह एक अद्भुत व्यक्ति और मेरे हीरो हैं।

वहीं, पीएम मोदी को दक्षिण अफ्रीका आने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, पीएम मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर दक्षिण अफ्रीका पहुंचे, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का कहना है, “दक्षिण अफ्रीका के उप राष्ट्रपति ने इस आगमन पर पीएम का स्वागत किया। पीएम को एक औपचारिक सम्मान गार्ड दिया जाएगा।”

इस दौरान पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की।