newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shahrukh Khan Hospitalised : शाहरुख खान की बिगड़ी तबीयत, अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में हुए एडमिट, जानिए अब कैसा है हाल

Shahrukh Khan Hospitalised : बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी और लू के कारण शाहरुख को बेचैनी और डिहाइड्रेशन की समस्या महसूस हुई जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उनको अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। डाक्टरों ने शाहरुख को आराम करने की सलाह दी है।

नई दिल्ली। बालीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की आज अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी और लू के कारण उनको बेचैनी और डिहाइड्रेशन की समस्या महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अहमदाबाद स्थित के.डी. हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उनको भर्ती कर लिया, हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उनको अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। डाक्टरों ने शाहरुख को आराम करने की सलाह दी है।

गौरतलब है कि मंगलवार यानी 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टीमों के बीच आईपीएल 2024 का पहला क्वालिफायर मैच खेला गया। शाहरुख खान अपनी टीम केकेआर को चियर करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे। ऐसा बताया जा रहा है कि अहम मुकाबले में टीम को चियर करने के लिए शाहरुख दो दिनों से अहमदाबाद में हैं। अहमदाबाद समेत देश के कई हिस्सों में इस समय भीषण गर्मी का कहर टूट रहा है और शाहरुख भी लू की चपेट में आ गए। हालांकि इस मुकाबले में शाहरुख की टीम केकेआर ने एसआरएच को हराकर आईपीएल के फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

मैच के बाद शाहरुख खान काफी देर तक टीम के खिलाड़ियों के साथ मैदान पर मौजूद रहे थे और टीम की जीत के बाद फैन्स का आभार भी जताया था। इस दौरान शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना और छोटा बेटा अबराम भी था। वहीं शाहरुख के बीमार होने की खबर से उनके फैंस परेशान हो गए हैं। शाहरुख आईपीएल के पहले सीजन से ही अपनी टीम की परफार्मेंस को लेकर बहुत संजीदा रहते आए हैं। शाहरुख अपनी टीम केकेआर को हमेशा ही चियर करने के लिए अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालते हैं और अक्सर उनको मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद देखा जाता रहा है।