newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी ने झोपड़ी में रहने वाली इस बुजुर्ग महिला को दिया धन्यवाद, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

दरअसल 22 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर पूरे देश में जनता कर्फ्यू रखा गया था। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की थी वे ठीक पांच बजे अपने घरों के बाहर ताली, थाली या शंख बजाकर कोरोना के प्रकोप के बीच आवश्यक सेवाओं में लगे डॉक्टरों, सुरक्षाकर्मियों, मीडियाकर्मियों व अन्य लोगों के प्रति आभार जताएं। लोगों ने इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से निपटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू की अपील का देश में व्यापक असर दिखा है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू का भरपूर समर्थन किया। जनता कर्फ्यू को मिले जबरदस्त समर्थन के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों का आभार भी जताया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग महिला अपनी झोपड़ी के बाहर थाली बजाती हुई दिख रही है। पीएम मोदी ने बुजुर्ग महिला का ट्विटर के जरिए आभार भी जताया है।

Janta curfew

प्रधानमंत्री मोदी ने आज ट्विटर पर एक ट्वीट रिट्वीट किया है। पीएम मोदी ने जिस ट्वीट को रिट्वीट किया है उसमें एक बुजुर्ग महिला अपनी झोपड़ी के बाहर थाली बजाती हुई दिख रही है। प्रधानमंत्री ने इस बुजुर्ग महिला को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘आइए इस मां की भावना का आदर करें और घर में रहें। वो हमें यही संदेश दे रही हैं।’

दरअसल 22 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर पूरे देश में जनता कर्फ्यू रखा गया था। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की थी वे ठीक पांच बजे अपने घरों के बाहर ताली, थाली या शंख बजाकर कोरोना के प्रकोप के बीच आवश्यक सेवाओं में लगे डॉक्टरों, सुरक्षाकर्मियों, मीडियाकर्मियों व अन्य लोगों के प्रति आभार जताएं। लोगों ने इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।