newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Assembly Election: आज PM मोदी लगाएंगे UP के बीजेपी उम्मीदवारों पर मुहर, इतने नाम हुए तय

बीते दो दिन में बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह, संगठन महासचिव बीएल संतोष, स्वतंत्र देव सिंह, योगी, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा ने लगातार नामों पर मंथन किया है। बीजेपी ने सभी पुराने विधायकों के बारे में जमीनी सर्वे कराया है।

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा की 403 सीटों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों को चुनने का काम शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक पहले दो चरण के चुनावों के लिए करीब 180 उम्मीदवारों के नामों पर विचार हुआ है। आज सुबह बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है। इस बैठक का नेतृत्व पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक में बीजेपी के यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य बड़े नेता रहेंगे। राज्य बीजेपी के नेता और सीएम योगी बीते दो दिन से दिल्ली में बैठकर उम्मीदवारों के नामों पर गहन चर्चा कर रहे थे। अब सारे नामों पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक लगने की तैयारी है।

पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम पर फैसला होने के बाद बाकी चरणों के नाम भी एक-दो दिन में तय किए जाने की उम्मीद है। बीते दो दिन में बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह, संगठन महासचिव बीएल संतोष, स्वतंत्र देव सिंह, योगी, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा ने लगातार नामों पर मंथन किया है। बीजेपी ने सभी पुराने विधायकों के बारे में जमीनी सर्वे कराया है और माना जा रहा है कि करीब 100 पुराने विधायकों का टिकट कट सकता है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इसी के आसार देखकर अब इन उम्मीदवारों में बीजेपी छोड़ने की भगदड़ मची है।

swami prasad maurya

बता दें कि अब तक बीजेपी से 7 विधायकों ने साथ छोड़ दिया है। मंगलवार को सबसे पहले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफे के एलान किया था। जिसके बाद 3 और विधायकों ने भी बीजेपी का साथ छोड़कर विपक्षी समाजवादी पार्टी यानी सपा में जाने की घोषणा की थी। बुधवार को अवतार सिंह भड़ाना बीजेपी छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए थे। जबकि, शाम होते होते योगी सरकार के एक और कद्दावर पिछड़ी जाति के मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया था। बताया ये जा रहा है कि अभी 5 से 6 और विधायक भी यूपी में बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं। ऐसे में देखना ये भी दिलचस्प रहेगा कि इन विधायकों के चुनाव क्षेत्रों में बीजेपी किन्हें टिकट देती है।