newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Visit: आज हिमाचल के मंडी जाएंगे PM मोदी, हजारों करोड़ की पनबिजली परियोजनाओं का देंगे तोहफा

पीएम नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। वहां के मंडी में वो 11 हजार करोड़ से बनने वाली कई पनबिजली परियोजना का शिलान्यास करेंगे। मोदी इससे पहले शिमला में हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में भी हिस्सा लेंगे।

शिमला। पीएम नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। वहां के मंडी में वो 11 हजार करोड़ से बनने वाली कई पनबिजली परियोजना का शिलान्यास करेंगे। मोदी इससे पहले शिमला में हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में भी हिस्सा लेंगे। शिमला में कार्यक्रम सुबह साढ़े 11 बजे और मंडी में साढ़े 12 बजे होगा। राज्य के सीएम जयराम ठाकुर भी समारोह में रहेंगे। पीएम मोदी ने हमेशा देश में मौजूद प्राकृतिक संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल पर बल दिया है। इस कड़ी में हिमालयी क्षेत्र में पनबिजली परियोजनाएं तैयार करने पर मोदी का ज्यादा जोर है। इस दिशा में पनबिजली घर के शिलान्यास का कदम बहुत महत्वपूर्ण है।

PM Modi, Jairam and amit Shah

मंडी जिले में जो पनबिजली परियोजना शुरू होगी, उसका नाम रेणुकाजी डैम है। करीब 30 साल से ये प्रोजेक्ट अटका, भटका हुआ था। पीएम मोदी ने हिमाचल, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली की सरकारों को साथ लेकर इसे पूरा करने की दिशा में कदम उठाया है। यहां बांध बनाकर 40 मेगावाट बिजली पैदा की जाएगी। जिससे जल संकट से जूझने वाली दिल्ली को भी फायदा होगा। यहां से दिल्ली को हर साल 500 मिलियन क्यूबिक फिट पानी हर साल मिलेगा। मोदी यहां लुहरी स्टेज 1 पनबिजली प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इस प्रोजेक्ट से 210 मेगावाट बिजली बनेगी। बाद में यहां से कुल 750 मिलियन यूनिट बिजली बन सकेगी। इससे हिमाचल के अलावा तमाम और राज्यों को भी फायदा होगा।

PM Narendra Modi

मोदी इसके अलावा धौलासिध पनबिजली प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे। ये प्रोजेक्ट हमीरपुर जिले में बनेगा। 66 मेगावाट के इस प्रोजेक्ट से हर साल 300 मिलियन यूनिट बिजली बनेगी। मोदी इसके अलावा सावरा कुड्डू पनबिजली घर का लोकार्पण भी करेंगे। ये 111 मेगावाट का प्रोजेक्ट है। यहां से हर साल 380 मिलियन यूनिट बिजली बनेगी। जिसे बेचने से हिमाचल सरकार को हर साल 120 करोड़ की आय होगी। हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का भी उद्घाटन करेंगे। इससे राज्य में करीब 28000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत होने की उम्मीद है।