newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cyclone Yaas: शुक्रवार को ओडिशा और बंगाल का दौरा करेंगे PM मोदी, नुकसान का लेंगे जायजा

Cyclone Yaas: जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी पहले भुवनेश्वर (Bhubaneswar) पहुंचेंगे जहां वह एक समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वह बालासोर, भद्रक और पुरबा मेदिनीपुर के चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे। वह बंगाल में भी समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। 

नई दिल्ली। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चक्रवात यास (Cyclone Yaas) के प्रभाव की समीक्षा के लिए ओडिशा (Odisha) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) का दौरा करेंगे। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी पहले भुवनेश्वर (Bhubaneswar) पहुंचेंगे जहां वह एक समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वह बालासोर, भद्रक और पुरबा मेदिनीपुर के चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे। वह बंगाल में भी समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। बता दें कि पीएम मोदी अपने इस दौरे में पहले भुवनेश्वर जाएंगे, जहां वो यास से बने हालात की समीक्षा बैठक करेंगे। फिर उसके बाद पीएम बालासोर, भद्रक और पुरबा मेदिनीपुर में हवाई सर्वेक्षण के जरिए प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे।

गौरतलब है कि, बुधवार को देश के पूर्वी तटों से चक्रवाती तूफान ‘यास’ टकराया था। इस दौरान 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं खेतों में पानी भर गया। यास के कारण पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में तबाही का मंजर है। हालांकि राहत बचाव कार्य के चलते तीनों ही राज्यों में 21 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

Cyclone Yaas

बता दें कि चक्रवाती तूफान ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा पोर्ट से टकराया, जिसका बाद काफी नुकसान हुआ। ओडिशा में समुद्र का पानी गांवों  की तरफ बढ़ा और लोगों के घरों तक जा पहुंचा। जिसकी वजह से कई झोपड़ियां बह गई। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि बंगाल में तकरीबन 3 लाख घरों को यास चक्रवात ने नुकसान पहुंचाया है।