अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन प्रधानमंत्री बुधवार यानी आज करेंगे। पीएम मोदी आज 12 बजकर 15 मिनट और 15 सेकंड पर राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में खुशियों का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखेंगे।
भूमिपूजन में शामिल होने से पहले पीएम मोदी हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा करेंगे। इसके लिए मंदिर को सैनिटाइज किया गया है।
अयोध्या: हनुमान गढ़ी मंदिर में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। पीएम मोदी #राममंदिर_भूमिपूजन समारोह में शामिल होने से पहले हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा करेंगे। pic.twitter.com/eqFu4Ub8DR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2020
इसके अलावा हनुमान गढ़ी मंदिर में सुरक्षा और COVID19 प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। गाड़ियों और लोगों की जांच की जा रही है।
Uttar Pradesh: Security and #COVID19 protocol to be followed at #Ayodhya‘s Hanuman Garhi temple.
Prime Minister Modi will offer prayers at the temple, ahead of foundation laying ceremony of #RamTemple. pic.twitter.com/ktoIwoONLw
— ANI (@ANI) August 5, 2020
अयोध्या में भूमि पूजन से पहले सरयू घाट को फूलों से सजाया गया है। जगह-जगह होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश: #राममंदिर के शिलान्यास समारोह के लिए अयोध्या के सरयू घाट को सजाया गया है। pic.twitter.com/YK3Y39dqFw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2020
हालांकि, आज अयोध्या में सुबह अचानक तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश ने राम नगरी में तैयारियों पर भी असर डाला है। कई स्थानों पर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से लगाए गए होर्डिंग, केसरिया झंडे समेत सड़कों पर सजाए गए कलशों को नुकसान पहुंचा है। तोरण द्वार भी प्रभावित हुए हैं। ग्रामीण इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी।