newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi in Rajya Sabha: ‘लता दीदी के भाई को नौकरी से निकाला गया’, राज्यसभा में PM मोदी का बड़ा बयान

PM Modi in Rajya Sabha: प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में लता मंगेशकर के भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर को ऑल इंडिया रेडियो से निकालना का किस्सा भी सुनाया। पीएम मोदी ने बताया कि, उनका गुनाह ये था कि ह्रदयनाथ मंगेशकर ने वीर सावरकर की एक देशभक्ति से भरी कविता की रेडियो पर प्रस्तुति कर दी थी। जिसके 8 दिन के अंदर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था।

नई दिल्ली। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दिया।  प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण से पहले लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस, वंशवाद और नेहरू को लेकर पार्टी को जमकर खरी खोटी सुनाई।  1947 में भारत के आजाद होने के बावजूद 15 सालों तक गोवा के गुलाम बने रहने का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी अंतर्राष्ट्रीय छवि को बचाने के लिए गोवा के सत्याग्रहियों पर जुल्म होने दिया और गोवा की जनता कांग्रेस द्वारा किए गए इस जुल्म को कभी भी भूल नहीं सकती है।

PM Modi Rajya Sabha

पीएम मोदी ने सुनाया लता दीदी के भाई का किस्सा-

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में लता मंगेशकर के भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर को ऑल इंडिया रेडियो से निकालना का किस्सा भी सुनाया। पीएम मोदी ने बताया कि, उनका गुनाह ये था कि ह्रदयनाथ मंगेशकर ने वीर सावरकर की एक देशभक्ति से भरी कविता की रेडियो पर प्रस्तुति कर दी थी। जिसके 8 दिन के अंदर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके अलावा पीएम मोदी ने जवाहर लाल नेहरू की आलोचना करने पर मजरूह सुल्तानपुरी को जेल भेजने और आपातकाल का समर्थन नहीं करने के लिए किशोर कुमार को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सभा में भाषण देने के समय को लेकर सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उप नेता आनंद शर्मा के बीच के मतभेद को लेकर भी कटाक्ष किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बीच ही कांग्रेस ने विरोध जताते हुए सदन से वाकआउट कर दिया। प्रधानमंत्री के जवाबी भाषण के बाद राज्य सभा ने ध्वनिमत से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को पारित कर दिया।

आपको बता दें कि , गोवा में विधानसभा की सभी 40 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है। राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। भाजपा जहां राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का प्रयास कर रही है। वहीं कांग्रेस 2017 में बाकी रह गई कसर को दूर करते हुए इस बार भाजपा को राज्य की सत्ता से बाहर करने की लड़ाई लड़ रही है। इन दोनों दलों की लड़ाई के बीच आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस समेत कई अन्य दल भी राज्य के चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोंक रहे हैं।