newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chaitra Navratri 2021: PM मोदी ने देशवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, ट्वीट कर लिखा- जय माता दी

Chaitra Navratri 2021: पीएम मोदी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, देशवासियों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं…जय माता दी।

नई दिल्ली। देशभर में आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो गए हैं। कोरोना महासकंट के बीच लोग घरों में ही नवरात्रि का त्योहार मना रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, देशवासियों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं…जय माता दी।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने आज से शुरू हो रहे हिंदू नववर्ष की भी शुभमनाएं दी। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, सभी देशवासियों को नव संवत्सर की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।

पीएम मोदी ने गुढीपाडवा की शुभकामनाएं भी दी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह, सजिबु चीरोबा, विशु और वैसाखी पर सभी देशवासियों को बधाई। देश के अलग-अलग भागों में विभिन्‍न तरीकों से मनाए जाने वाले ये त्‍योहार विविधता में एकता के प्रतीक हैं। ये त्योहार सभी के जीवन में खुशहाली, शांति और समृद्धि लाने वाले हों।